Happy New Year 2026 Tips and Upay: साल के अंतिम दिन करें ये खास उपाय, नया साल बनेगा सौभाग्यशाली
Happy New Year 2026 Tips and Upay: साल का अंतिम दिन आने वाले वर्ष की ऊर्जा और भाग्य को दिशा देने का श्रेष्ठ समय माना जाता है। मान्यता है कि 31 दिसंबर को किए गए कुछ खास उपाय नकारात्मकता को दूर कर नए साल में सौभाग्य, समृद्धि और शांति लाते हैं। जानें कौन-से उपाय आपके 2026 को बना सकते हैं शुभ।
Happy New Year 2026 Tips and Upay: साल का अंतिम दिन केवल कैलेंडर बदलने का क्षण नहीं, बल्कि ऊर्जा, संकल्प और शुभता से भरे नए सफर की शुरुआत का अवसर भी है. माना जाता है कि वर्ष के अंतिम दिन किए गए कुछ धार्मिक और सकारात्मक कर्म नए साल में भाग्य को मजबूत करते हैं और जीवन में खुशियों का प्रवेश बढ़ाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि 2026 आपके लिए सौभाग्य, स्वास्थ्य, प्रेम और तरक्की लेकर आए, तो इन आसान मगर प्रभावी उपायों को अवश्य करें.
घर की नकारात्मक ऊर्जा करें दूर
साल के अंतिम दिन घर की साफ-सफाई बेहद शुभ मानी जाती है. माना जाता है कि गंदगी और अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. इसलिए घर में झाड़ू-पोछा लगाने के साथ दरवाजों पर गंगाजल या गौमूत्र का छिड़काव करें. इससे आने वाला वर्ष सकारात्मकता और शांति लेकर आता है.
अपने इष्ट देव की विशेष पूजा करें
31 दिसंबर की शाम अपने इष्ट देव की पूजा करने से नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव कम होता है. भगवान विष्णु, शिव, देवी लक्ष्मी या कुंडली के अनुसार अपने आराध्य देव को दीपक जलाएं, धूप-दीप अर्पित करें और 108 नामों का जप करें. यह आने वाले साल को आध्यात्मिक शक्ति और आशीर्वाद से भर देता है.
कर्ज, विवाद और पुराने गिले-शिकवे खत्म करें
शास्त्रों में कहा गया है कि “पुराना वर्ष पुरानी उलझनों के साथ नहीं जाना चाहिए.” कोशिश करें कि किसी से झगड़ा न रहे, मन में क्षमा करें. छोटे-मोटे कर्ज चुका दें या कम से कम उसका संकल्प लें. इससे नए साल में आर्थिक ऊर्जा मजबूत होती है.
दान-पुण्य से खोलें भाग्य के द्वार
31 दिसंबर की रात या सुबह गरीबों को कंबल, भोजन, गुड़-तिल या कपड़े दान करने से आने वाले वर्ष में कर्म शुभ होते हैं. यह दान न केवल पापों को कम करता है बल्कि नए साल में मंगलकारी परिणाम भी देता है.
ये भी देखें: साल के अंत से पहले अपनाएं ये आसान उपाय, खत्म हो सकता है मंगल दोष
लक्ष्मी आगमन के लिए घर में जलाएं दीपक
आखिरी रात घर के मुख्य द्वार पर घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी को आमंत्रित करें. माना जाता है कि साल का अंतिम दीपक पूरे वर्ष शुभता का प्रकाश लाता है.
