Paush Pitru Paksha 2025: पौष पितृपक्ष और गया श्राद्ध, पितरों की मुक्ति का विशेष काल

Paush Pitrupaksha 2025: शास्त्रों में पौष पितृपक्ष को पितरों की मुक्ति का विशेष काल माना गया है. इस दौरान गया में किया गया श्राद्ध और पिंडदान अत्यंत फलदायी होता है. जानें पौष पितृपक्ष का महत्व, शुभ तिथियां और धार्मिक मान्यताएं.

By Shaurya Punj | December 13, 2025 2:39 PM

डॉ राकेश कुमार सिन्हा ‘रवि’

पौष पितृपक्ष (गयाजी) : 5-19 दिसंबर

Paush Pitru Paksha 2025: सनातन परंपरा में गया को पितृ मोक्ष की सबसे पवित्र नगरी माना गया है. अष्टादश पुराणों में मोक्षदायक माने गए वायु पुराण के साथ-साथ अग्नि, वाराह, विष्णु और स्कंद पुराण में भी स्पष्ट उल्लेख मिलता है कि गया तीर्थ में वर्ष के किसी भी समय श्राद्ध और पिंडदान किया जा सकता है. हालांकि, कुछ विशेष कालखंड ऐसे माने गए हैं, जिनमें यहां किया गया पितृकर्म अत्यंत फलदायी होता है.

पितृपक्ष ही नहीं, वर्ष में चार विशेष काल

आमतौर पर पितृपक्ष को ही श्राद्ध का प्रमुख समय माना जाता है, जो भाद्रपद पूर्णिमा से अश्विन अमावस्या तक चलता है. लेकिन शास्त्रों के अनुसार मार्गशीर्ष पूर्णिमा से पौष अमावस्या तक का समय भी गया में पिंडदान के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है. इसी वजह से इसे ‘मिनी पितृपक्ष’ कहा जाता है. इसके अलावा फाल्गुन पूर्णिमा से चैत्र अमावस्या और ज्येष्ठ पूर्णिमा से आषाढ़ अमावस्या तक की अवधि भी पितृकर्म के लिए उत्तम मानी गई है. इस तरह शास्त्रों में पितरों के लिए वर्ष में चार विशेष पक्ष स्वीकार किए गए हैं.

96 तिथियां जो पितरों के लिए मानी गईं श्रेष्ठ

धर्मग्रंथों के अनुसार एक वर्ष में कुल 96 तिथियां ऐसी हैं, जिन्हें पितरों के तारण के लिए सबसे उपयुक्त बताया गया है. इनमें 12 अमावस्या, 14 युगादि तिथि, 14 मन्वादि तिथि, 12 संक्रांति, 12 वैधृति योग, 12 व्यतिपात योग, 15 महालया, पांच अष्टका, पांच अनविष्टका और पांच पूर्वेधु शामिल हैं.

सूर्य-गोचर और गया तीर्थ का महत्व

वायु पुराण में बताया गया है कि जब सूर्य मीन, मेष, कन्या, धनु या वृष राशि में होते हैं, तब गया तीर्थ का महत्व और बढ़ जाता है. ऋषियों का भी मत है कि तीनों लोकों में गया का पिंडदान अत्यंत दुर्लभ और पुण्यदायक है. पौष मास का नाम चंद्रमा के पुष्य नक्षत्र में होने से पड़ा है और इसी महीने में खरमास भी लगता है. यह समय भगवान विष्णु और सूर्य की आराधना के लिए भी श्रेष्ठ माना गया है.

ये भी देखें: प्रदोष व्रत में खुलेंगे किस्मत के द्वार, जानें मुहूर्त और आसान पूजा विधि

पौष अमावस्या और खरमास का विशेष योग

विद्वान पंडितों के अनुसार पौष मास का पितृपक्ष पितरों के लिए अत्यंत कल्याणकारी होता है, लेकिन इसकी अमावस्या का महत्व और भी बढ़ जाता है. पंडित कामेश्वर मिश्र शास्त्री बताते हैं कि 16 दिसंबर से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास शुरू होता है. इस दौरान पितृ-पूजन अधिक प्रभावशाली माना गया है. मकर संक्रांति पर गंगासागर जाने वाले श्रद्धालु भी गया में पिंडदान करके ही आगे बढ़ते हैं.

गया में उमड़ती है श्रद्धालुओं की आस्था

स्थानीय गयापाल विप्रों के अनुसार पौष पितृपक्ष में नेपाल, उत्तर भारत, पूर्वोत्तर राज्यों के साथ महाराष्ट्र और गुजरात से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया पहुंचते हैं. मान्यता है कि इस मास में जिन पितरों का पिंडदान होता है, उन्हें शीघ्र बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है. पितृदोष के शमन के लिए यह समय विशेष फलदायी माना गया है.