Numerology: इश्क में बेवफाई का श्राप, इस मूलांक के लोग अक्सर खाते हैं मोहब्बत में धोखा, नहीं मिलता है जल्दी प्यार

Numerology: अंकशास्त्र में कई ऐसे मूलांक के जातकों के बारे में बताया गया है, जिनके भाग्य में जीवन में एक न एक बार प्रेम में धोखा पाने की संभावना होती है. आइए जानते हैं ये मूलांक कौन-कौन से हैं.

By Neha Kumari | December 13, 2025 10:23 AM

Numerology: अंकशास्त्र भारत का एक प्राचीन ज्योतिषीय ग्रंथ है. अंकशास्त्र में बताया गया है कि लोगों की जन्म तिथि के अंकों को जोड़कर एक विशेष अंक निकाला जाता है, जिसे मूलांक कहा जाता है. यह अंक हमें व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जानने में मदद करता है, जैसे- स्वभाव, भाग्य, क्षमता और भविष्य. यह अंक 1 से 9 के बीच होता है और प्रत्येक अंक किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है. इन अंकों के आधार पर यह भी पता लगाया जा सकता है कि अलग-अलग मूलांक के जातकों की लव लाइफ कैसी रह सकती है. उनके भाग्य में प्रेम विवाह है या नहीं, यहां तक कि उन्हें जीवन में प्रेम मिलने या प्रेम में धोखा मिलने की संभावना है या नहीं.

मूलांक 2 (जन्मतिथि: 2, 11)

किसी भी महीने की 2 या 11 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है. इस मूलांक के लोग बेहद भावुक स्वभाव के होते हैं. ये रिश्तों के प्रति संवेदनशील होते हैं. ये अपने रिश्तों के प्रति ईमानदार रहते हैं और अंत तक उन्हें निभाना चाहते हैं, लेकिन अक्सर इन्हें प्रेम में धोखा मिलता है.

मूलांक 4 (जन्मतिथि: 4, 13, 22, 29, 31)

जिन लोगों का जन्म 4, 13 या 22 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 होता है. इस मूलांक के जातकों के जीवन में प्रेम आता तो है, लेकिन ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता. ये अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं और उनकी हर इच्छा पूरी करने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन अंत में इन्हें अक्सर धोखा मिलता है.

मूलांक 6 (जन्मतिथि: 6, 15, 24)

किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. ये अपने पार्टनर की छोटी से बड़ी हर बात का ख्याल रखना पसंद करते हैं. इस मूलांक के लोग जल्दी लोगों पर विश्वास कर लेते हैं, लेकिन कई बार उनका यह विश्वास टूट सकता है.

मूलांक 8 (जन्मतिथि: 8, 17, 26)

8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. इस मूलांक के लोग प्रेम के मामलों में अक्सर पीछे रहते हैं, लेकिन जब इन्हें प्रेम होता है, तो ये रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाना चाहते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा नहीं हो पाता और इन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है. कहा जाता है कि इस मूलांक के लोग जीवन में एक न एक बार जरूर धोखा पाते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: 1, 2, 3, 4 और 5 मूलांक वालों के लिए साल 2026 लेकर आएगा कई सरप्राइज, जानें क्या बड़े बदलाव लाएगा नया साल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.