Shani Dosh Ke Upay: शनिवार को इस एक काम से कम हो सकता है शनिदोष, बदल सकती है किस्मत

Shani Dosh Ke Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है और इस दिन किए गए छोटे-से उपाय से शनिदोष का प्रभाव कम किया जा सकता है. मान्यता है कि एक खास काम श्रद्धा से करने पर शनि की अशुभ दृष्टि शांत होती है और जीवन में आ रही रुकावटें दूर होकर किस्मत का साथ मिलने लगता है.

By Shaurya Punj | December 13, 2025 7:45 AM

Shani Dosh Ke Upay: शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है और उनकी कृपा या कुप्रभाव व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालता है. जब कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में होता है तो व्यक्ति को शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से कि शनिवार के दिन किया गया कौन सा उपाय शनिदेव को प्रसन्न कर सकता है और जीवन की रुकावटों को कम करने में मददगार साबित होता है.

शनिदोष कम करने का सबसे सरल उपाय

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना शनिदेव को प्रसन्न करने का अत्यंत प्रभावशाली उपाय माना जाता है. मान्यता है कि शनिदेव का वास पीपल के वृक्ष में होता है, इसलिए यहां दीपक जलाने से शनि की अशुभ दृष्टि कम होती है.

कैसे करें यह उपाय?

शनिवार की शाम को स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें. पीपल के पेड़ के पास जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इसके बाद पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें.

क्यों असरदार है यह उपाय?

शनिदेव कर्म के अनुसार फल देते हैं. यह उपाय व्यक्ति में संयम, धैर्य और विनम्रता बढ़ाता है. साथ ही आर्थिक परेशानियां, नौकरी में रुकावट, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.

ये भी पढ़ें: शनि के इस नक्षत्र में जन्म लेने वाली महिलाएं होती हैं साक्षात लक्ष्मी, घर को बना देती हैं स्वर्ग

इन बातों का भी रखें ध्यान

शनिवार के दिन झूठ बोलने, शराब पीने, बाल-कटवाने और गरीब या मजदूर का अपमान करने से बचें. जरूरतमंद को दान देना और सेवा करना भी शनिदेव को अत्यंत प्रिय है.अगर शनिदोष के कारण जीवन में लगातार बाधाएं आ रही हैं, तो शनिवार को यह एक उपाय श्रद्धा और नियम से जरूर करें. शनिदेव की कृपा से हालात बदल सकते हैं और जीवन में स्थिरता आ सकती है.