Saturday Worship Of Hanuman Ji: शनिवार को हनुमान जी की पूजा से बढ़ेगा गुडलक, दूर होंगी शनि की बाधाएं
Saturday Worship Of Hanuman Ji: शनिवार का दिन शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा के लिए भी विशेष माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन बजरंगबली की आराधना करने से शनि की बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में आ रही परेशानियों से राहत मिलकर गुडलक में वृद्धि होती है.
Saturday Worship Of Hanuman Ji: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है, लेकिन इसी दिन हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की आराधना से शनि देव की अशुभ दृष्टि का प्रभाव कम होता है और जीवन में आ रही परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं. यही कारण है कि शनिवार को हनुमान जी की पूजा को गुडलक बढ़ाने वाला माना जाता है.
शनिवार को क्यों करें हनुमान जी की पूजा?
पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी ने शनि देव को उनके कष्ट से मुक्त किया था. तभी से शनिदेव हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहीं करते. शनिवार को बजरंगबली की पूजा करने से भय, रोग, कर्ज और मानसिक तनाव से राहत मिलती है.
पूजा करने की सही विधि
शनिवार के दिन सुबह या शाम स्नान कर साफ वस्त्र पहनें. हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के सामने दीपक जलाएं और उन्हें सिंदूर, चमेली का तेल, गुड़ और चना अर्पित करें. इसके बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ करें.
ये भी देखें: शनिवार को इस एक काम से कम हो सकता है शनिदोष, बदल सकती है किस्मत
किन मंत्रों का करें जाप?
पूजा के दौरान “ॐ नमो भगवते हनुमते नमः” या “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करना अत्यंत फलदायी माना जाता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
किन बातों का रखें ध्यान?
शनिवार को हनुमान जी की पूजा करते समय ब्रह्मचर्य, संयम और सत्य का पालन करें. मांस, मदिरा और गलत आचरण से दूर रहें. जरूरतमंदों को भोजन या वस्त्र दान करना भी शुभ फल देता है. शनिवार को श्रद्धा और नियम से हनुमान जी की पूजा करने से गुडलक में वृद्धि होती है और शनि से जुड़ी परेशानियों से राहत मिलती है. बजरंगबली की कृपा से जीवन में स्थिरता और सफलता के मार्ग खुलते हैं.
