February 2026 Festival List: फरवरी में माघ पूर्णिमा, महाशिवरात्रि, सूर्य ग्रहण और विजया एकादशी कब है? देखें सभी व्रत-त्योहारों की संपूर्ण सूची

February 2026 Festival List: फरवरी महीना व्रत-त्योहारों की दृष्टि से अत्यंत शुभ और फलदायी है, जिसमें महाशिवरात्रि, विजया एकादशी, सूर्य ग्रहण, अमावस्या और संक्रांति जैसे प्रमुख पर्व आते हैं. यह महीना आत्मशुद्धि, ग्रह दोष शांति, संयम और आध्यात्मिक उन्नति के लिए विशेष माना जाता है.

February 2026 Festival List: फरवरी 2026 का शुभारंभ माघ पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ हो रहा है, जिसमें महाशिवरात्रि, विजया एकादशी और साल के पहले सूर्य ग्रहण जैसे बड़े धार्मिक और खगोलीय घटना को देखने को मिलेंगे. यह माह फाल्गुन मास की पवित्रता और ग्रह-गोचरों के विशेष राजयोगों के कारण आध्यात्मिक व ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से फरवरी 2026 में पड़ने वाले सभी प्रमुख व्रत त्योहारों की लिस्ट

February 2026 Festival List: फरवरी व्रत-त्योहार 2026 लिस्ट

माघ पूर्णिमा, गुरु रविदास जयंती और ललिता जयंती कब है?

1 फरवरी 2026 दिन रविवार को माघ पूर्णिमा स्नान, गुरु रविदास जयंती और ललिता जयंती है. जो आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा.

फाल्गुन माह का आरंभ कब होगा?

2 फरवरी 2026 दिन सोमवार को फाल्गुन मास का आरंभ होगा. यह महीना आत्म-शुद्धि, रंगोत्सव और नकारात्मकता को समाप्त करने का संदेश देता है.

द्विजप्रिय संकष्टी कब है?

5 फरवरी 2026 दिन गुरुवार को द्विजप्रिय संकष्टी (फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी) है. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है, इस दिन व्रत रखने पर जीवन से सभी कष्ट दूर होता है.

यशोदा जयंती कब है?

7 फरवरी 2026 दिन शनिवार है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की माता यशोदा की जयंती मनाई जाती है. मातृत्व, वात्सल्य और भक्ति का यह विशेष पर्व माना जाता है.

भानु सप्तमी और शबरी जयंती कब है?

8 फरवरी 2026 दिन रविवार है. भानु सप्तमी सूर्यदेव की उपासना का श्रेष्ठ दिन है, जिससे आरोग्य और तेज की प्राप्ति होती है. इसी दिन शबरी जयंती भी है, जो भगवान राम की अनन्य भक्त शबरी के त्याग और भक्ति का स्मरण कराती है.

जानकी जयंती और कालाष्टमी कब है?

9 फरवरी 2026 दिन सोमवार को जानकी जयंती, मासिक कालाष्टमी और मासिक जन्माष्टमी है. इस दिन मासिक कालाष्टमी व मासिक जन्माष्टमी का भी संयोग बन रहा है, जो विशेष फलदायी है.

विजया एकादशी व्रत और कुंभ संक्रांति कब है?

13 फरवरी 2026 दिन शुक्रवार को विजया एकादशी है, इसी दिन सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. एकादशी व्रत और कुंभ संक्रांति पर गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है.

शनि प्रदोष व्रत कब है?

14 फरवरी 2026 दिन शनिवार है. शनि त्रयोदशी और शनि प्रदोष व्रत से शनि दोष और कष्टों में कमी आती है, इसी दिन वैलेंटाइन डे भी मनाया जाएगा.

महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि कब है?

15 फरवरी 2026 दिन रविवार को महाशिवरात्रि भगवान शिव की उपासना का महापर्व है, जो मोक्षदायी माना जाता है. इस दिन मासिक शिवरात्रि का भी संयोग अत्यंत शुभ है.

सूर्य ग्रहण और दर्श अमावस्या कब है?

17 फरवरी 2026 दिन मंगलवार को सूर्य ग्रहण के साथ फाल्गुन अमावस्या है. इस दिन पितृ तर्पण और दान का विशेष महत्व है. इसी दिन द्वापर युग दिवस भी मनाया जाता है.

चंद्र दर्शन और फुलेरा दूज कब है?

18 फरवरी 2026 दिन बुधवार को चंद्र दर्शन और फुलेरा दूज है. इस दिन राधा-कृष्ण को फूल अर्पित कर विशेष पूजा की जाती है.

रामकृष्ण जयंती कब है?

19 फरवरी 2026 दिन गुरुवार को स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती है. यह आत्मज्ञान, भक्ति और साधना का प्रेरणादायक पर्व है.

ढुण्ढिराज चतुर्थी कब है?

21 फरवरी 2026 दिन शनिवार को ढुण्ढिराज चतुर्थी है. विघ्न नाश और कार्य सिद्धि के लिए इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.

स्कन्द षष्ठी कब है?

22 फरवरी 2026 दिन रविवार को स्कन्द षष्ठी है. स्कन्द षष्ठी भगवान कार्तिकेय की उपासना का पर्व है. इस दिन व्रत रखने पर साहस, शक्ति और रोगों से मुक्ति मिलती है.

होलाष्टक आरंभ कब होगा?

24 फरवरी 2026 दिन मंगलवार को होलाष्टक आरंभ होगा. होलाष्टक के साथ होली के आठ दिवसीय नियम शुरू हो जाते हैं, इस अवधि में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं.

आमलकी एकादशी कब है?

27 फरवरी 2026 दिन शुक्रवार को आमलकी एकादशी है. इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा की जाती है. विष्णु भक्ति के लिए यह एकादशी अत्यंत श्रेष्ठ है.

नृसिंह द्वादशी कब है?

28 फरवरी 2026 दिन शनिवार को नृसिंह द्वादशी है. यह दिन भगवान विष्णु के उग्र अवतार श्री नृसिंह भगवान को समर्पित है. इस दिन भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए भगवान ने हिरण्यकशिपु का वध कर धर्म की स्थापना की थी, इसलिए यह तिथि भय, रोग और शत्रु बाधा से मुक्ति दिलाने वाली मानी जाती है.

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read: Solar Eclipse 2026: साल का पहला सूर्य ग्रहण फरवरी में, जानें डेट, टाइम और क्या मान्य होगा सूतक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Radheshyam Kushwaha

पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >