Durga Ashtami 2025 Shobhan Yog: आज महाअष्टमी पर बन रहे हैं कई मंगलकारी योग, ऐसे मिल सकता है लाभ

Durga Ashtami 2025 Shobhan Yog: आज महाअष्टमी के पावन अवसर पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं, जो पूजा और भक्ति के लिए अत्यंत फलदायी माने जाते हैं. इस दिन माता दुर्गा की अर्चना और व्रत करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि होती है. सभी भक्त इस अवसर का लाभ उठाएं.

By Shaurya Punj | September 30, 2025 7:36 AM

Durga Ashtami 2025 Shobhan Yog: आज 30 सितंबर 2025 मंगलवार को आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस पावन दिन माता दुर्गा की आठवीं शक्ति, महागौरी स्वरूप की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. आज का दिन मूल नक्षत्र, शोभन योग और बव करण में है, साथ ही मंगलवार होने के कारण हनुमानजी की भी विधिपूर्वक पूजा की जाएगी. उत्तर दिशा में शूल का प्रभाव भी विशेष माना जाता है। भक्त इस दिन माता और हनुमानजी की पूजा कर अपनी मनोकामनाओं की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद मांग सकते हैं. यहां ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से जानें दुर्गाष्टमी का शुभ मुहूर्त और शुभ योग

अष्टमी तिथि का शुभ मुहूर्त

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 29 सितंबर, शाम 04:32 बजे से शुरू होकर 30 सितंबर, शाम 06:06 बजे तक रहेगी. इस पावन अवसर पर महाअष्टमी का व्रत 30 सितंबर को रखा जाएगा. संध्याकाल में 05:42 बजे से 06:30 बजे तक संधि पूजा का शुभ मुहूर्त है, जो पूजा और भक्ति के लिए अत्यंत अनुकूल माना जाता है.

महाअष्टमी शुभ योग

ज्योतिषियों के अनुसार, इस अष्टमी तिथि पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं. रात 01:03 बजे तक शोभन योग का प्रभाव रहेगा, जो पूजा-अर्चना के लिए विशेष फलदायी है. इसके बाद संध्याकाल में 06:06 बजे से शिववास योग रहेगा. इन शुभ योगों में माता दुर्गा की पूजा करने से सुख, समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है. यह समय आध्यात्मिक ऊर्जा और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बेहद अनुकूल है.

ये भी पढ़ें: मां भरती है झोली खाली… यहां से दें दुर्गाष्टमी की बधाई 

30 सितंबर 2025 का पंचांग

  • तिथि: अष्टमी – 06:06 पीएम तक, इसके बाद नवमी
  • नक्षत्र: मूल – 06:17 एएम तक, फिर पूर्वाषाढा
  • करण: बव – 06:06 पीएम तक, बालव – पूर्ण रात्रि तक
  • योग: शोभन – 01:03 एएम तक, फिर अतिगण्ड
  • पक्ष: शुक्ल पक्ष
  • दिन: मंगलवार
  • चंद्र राशि: धनु राशि
  • सूर्योदय और सूर्यास्त
  • सूर्योदय: 06:14 एएम
  • सूर्यास्त: 06:09 पीएम
  • चन्द्रोदय: 01:44 पीएम
  • चन्द्रास्त: 11:52 पीएम

शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 एएम – 05:26 एएम
  • अभिजीत मुहूर्त: 11:48 एएम – 12:35 पीएम
  • विजय मुहूर्त: 02:11 पीएम – 02:58 पीएम
  • गोधूलि मुहूर्त: 06:09 पीएम – 06:33 पीएम
  • अमृतकाल: 02:56 एएम – 04:40 एएम (1 अक्टूबर)
  • निशिता मुहूर्त: 11:48 पीएम – 12:36 एएम (1 अक्टूबर)

अशुभ मुहूर्त

  • राहुकाल: 03:10 पीएम – 04:40 पीएम
  • यमगण्ड: 09:13 एएम – 10:42 एएम
  • दुर्मुहूर्त: 08:37 एएम – 09:25 एएम
  • गुलिक काल: 12:12 पीएम – 01:41 पीएम
  • वर्ज्य: 04:37 पीएम – 06:20 पीएम
  • दिशाशूल: उत्तर

भक्त इस समय माता दुर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत रखकर विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं.