Diwali 2025 Precaution: दिवाली के दिन कभी न करें ये 4 काम, वरना दरिद्रता आ सकती है घर में
Diwali 2025 Precaution: इस बार सोमवार को दिवाली का पावन पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है ताकि पूजा पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े. चलिए जानते हैं, इस दिन किन-किन सावधानियों को बरतना चाहिए.
Diwali 2025 Precaution: रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली कल यानी सोमवार को मनाया जाएगा. कहा जाता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त पर सभी नियमों का पालन कर पूजा-पाठ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. ठीक उसी तरह, यदि इस दिन कुछ गलतियां की जाएं या सावधानियां न बरती जाएं, तो इसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है. ऐसे में जानिए कि दिवाली के दिन किन चीजों को करना अशुभ माना गया है.
दिवाली के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
- माना जाता है कि दिवाली के दिन घर के अंदर या बाहर गंदगी फैलाना अशुभ होता है. कहा जाता है कि जहां गंदगी और कचरा होता है, वहां दरिद्रता वास करती है.
- दिवाली के दिन शाम के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि शाम के समय माता लक्ष्मी घरों में प्रवेश करती हैं.
- दिवाली के दिन किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए और न ही गुस्सा करना या अपशब्द बोलना चाहिए. ऐसा करना उचित नहीं माना जाता है.
- दिवाली के दिन कभी भी अधूरी रंगोली नहीं बनानी चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता है.
दिवाली के दिन किन देवी-देवताओं की पूजा की जाती है?
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है.
माता लक्ष्मी को और किन-किन नामों से जाना जाता है?
माता लक्ष्मी को कमला, कमलवासीनी समेत कई अन्य नामों से जाना जाता है.
समुद्र मंथन के समय माता लक्ष्मी किस तिथि को प्रकट हुई थीं?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को प्रकट हुई थीं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Remedies: दिवाली के दिन करें ये 6 चमत्कारी उपाय, जीवन में हो सकती है धन की बरसात
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
