Dhanteras 2025: इस धनतेरस पर ना करें इन चीजों की खरीदारी, जानें शॉपिंग की पूरी लिस्ट

Dhanteras 2025 Shopping: धनतेरस पर खरीदारी शुभ मानी जाती है, लेकिन कुछ चीजें इस दिन अशुभ होती हैं. जानें कौन-कौन सी वस्तुएँ इस धनतेरस पर न खरीदें, ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहे. सही शॉपिंग से आप अपने घर और जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.

By Shaurya Punj | October 14, 2025 2:05 PM

Dhanteras 2025 Shopping: धनतेरस हिंदू धर्म का एक बहुत ही खास त्योहार है, जिसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. यह दिवाली की शुरुआत का संकेत देता है. मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. हालांकि, दिवाली के दो दिन बाद आने वाली अमावस्या की रात को की जाने वाली लक्ष्मी पूजा सबसे अधिक शुभ मानी जाती है.

धनतेरस 2025 की तारीख और शुभ मुहूर्त

  • साल 2025 में धनतेरस शनिवार, 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
  • त्रयोदशी तिथि की शुरुआत: 18 अक्टूबर दोपहर 12:18 बजे से
  • तिथि का समापन: 19 अक्टूबर रविवार दोपहर 1:51 बजे तक
  • खरीदारी का शुभ मुहूर्त: 18 अक्टूबर दोपहर 12:18 बजे से 19 अक्टूबर रात 1 बजे तक रहेगा.
  • इस अवधि में की गई खरीदारी बहुत शुभ मानी जाती है.

धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए

  • इस दिन सोना और चांदी खरीदना बेहद शुभ होता है. आप सिक्के, गहने या लक्ष्मी-कुबेर की मूर्ति खरीद सकते हैं. इससे घर में संपन्नता और सौभाग्य आता है.
  • तांबे या पीतल के बर्तन खरीदना भी शुभ माना गया है क्योंकि यह रसोई में समृद्धि का प्रतीक है.
  • आजकल लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान या नए गैजेट्स भी खरीदते हैं — इससे जीवन में आराम और उन्नति आती है.
  • अगर आपका बजट कम है, तो झाड़ू खरीदना भी बहुत अच्छा माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके आर्थिक तंगी खत्म करने का प्रतीक है.

धनतेरस पर क्या नहीं खरीदना चाहिए

  • धनतेरस पर तेल या काले कपड़े खरीदने से बचें, इसे अशुभ माना जाता है.
  • प्लास्टिक की चीजें और कांच के बर्तन राहु ग्रह से जुड़े होते हैं, इसलिए इन्हें इस दिन नहीं लेना चाहिए.
  • साथ ही, जूते-चप्पल खरीदने की भी मनाही है क्योंकि ये शनि ग्रह से संबंधित हैं और अशुभ प्रभाव डालते हैं.
  • धनतेरस का असली महत्व शुभ खरीदारी और मां लक्ष्मी की पूजा में है. सही चीजें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है, जबकि गलत चीजें अशुभता ला सकती हैं. इसलिए इस धनतेरस पर सोच-समझकर खरीदारी करें और अपने जीवन में खुशियां आमंत्रित करें.

ये भी पढ़ें: धनतेरस के पहले सूर्य शुक्र राशि तुला में गोचर करेगे, मिलेगा इस राशि को लाभ

ये भी पढ़े  Dhanteras Ki Katha

ये भी पढ़ेDhanteras Puja Vidhi

ये भी पढ़ेGanesh Ji Ki Aarti

ये भी पढ़ेMaata Laxmi Mantra

ये भी पढ़े Laxmi Ji Ki Aarti

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847