Choti Diwali 2025 Remedies: छोटी दिवाली के दिन नहाते समय करें ये खास उपाय, जीवन की सभी दिक्कतें हो सकती हैं दूर

Choti Diwali 2025 Remedies: छोटी दिवाली के दिन माता लक्ष्मी, भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान की आराधना की जाती है. कई ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस दिन पूजा के साथ कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो पूजा का प्रभाव बढ़ जाता है. आइए जानते हैं छोटी दिवाली के दिन किन-किन उपायों को करना शुभ माना जाता है.

By Neha Kumari | October 18, 2025 8:28 PM

Choti Diwali 2025 Remedies: छोटी दिवाली हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस साल 19 अक्टूबर 2025 को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. इस दिन भगवान कृष्ण, माता लक्ष्मी और भगवान हनुमान की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस पूजा और आराधना के साथ कुछ खास ज्योतिषीय उपाय करने से पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है.

छोटी दिवाली के दिन कौन-कौन से उपाय करना शुभ माना जाता है?

  • छोटी दिवाली के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना शुभ माना जाता है.
  • इस दिन शरीर पर तेल लगाकर स्नान करना चाहिए.
  • शरीर पर उबटन लगाकर नहाना भी शुभ माना गया है.
  • नहाने के पानी में नीम के पत्ते जरूर मिलाने चाहिए.
  • इस दिन घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कहते हैं, लक्ष्मी वहीं वास करती हैं जहां नियमित रूप से साफ-सफाई होती है.

छोटी दिवाली और किस-किस नाम से जानी जाती है?

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस, काली चौदस और रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है.

छोटी दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त कितने बजे से शुरू होगा?

छोटी दिवाली के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 19 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इसकी समाप्ति रात 9 बजे होगी.

नरक चतुर्दशी क्यों मनाई जाती है?

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा की सहायता से कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन नरकासुर नामक असुर का वध किया था और 16,100 कन्याओं को उसके बंदीगृह से मुक्त कराया था. तभी से इस दिन को अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Choti Diwali 2025 Shubh Muhurat: कल है छोटी दिवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.