Chanakya Niti : इन्हें भूलकर भी नींद से नहीं जगाएं, आ सकती है मौत

आचार्य चाणक्य ने 'चाणक्य नीति' के जरिए कई सुझाव दिया है जो आज के दौर में काफी जरुरी जानकारी साबित होती है. इन्ही सलाहों में चाणक्य सलाह देते हुए एक श्लोक के जरिए कहते हैं कि इन 7 प्रकार के प्राणियों को कभी सोते समय नहीं जगाना चाहिए. उन्हें नींद से जगाने पर आपकी मौत भी आ सकती है. आइये जानते हैं क्या कहते हैं चाणक्य और कौन हैं ये 7 तरह के प्राणी -

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 3, 2020 12:22 PM

आचार्य चाणक्य Chanakya ने ‘चाणक्य नीति’ Chanakya Niti के जरिए कई सुझाव दिया है जो आज के दौर में काफी जरुरी जानकारी साबित होती है. इन्ही सलाहों में चाणक्य सलाह देते हुए एक श्लोक Chanakya Niti Shloka के जरिए कहते हैं कि इन 7 प्रकार के प्राणियों को कभी सोते समय नहीं जगाना चाहिए. उन्हें नींद से जगाने पर आपकी मौत भी आ सकती है. आइये जानते हैं क्या कहते हैं चाणक्य और कौन हैं ये 7 तरह के प्राणी –

Also Read: ग्रह-नक्षत्रों पर कोरोना का ग्रहण, अप्रैल-मई में नहीं बजेगी शहनाई

श्लोक :

“अहिं नृपं च शार्दूलं बरटिं बालकं तथा।

परश्वानं च मूर्खं च सप्त सुप्तान्न बोधयेत्।। “

इस श्लोक में आचार्य चाणक्य बताते हैं…

  • कोई राजा या उसके समकक्ष कद का यदि कोई सो रहा हो तो उन्हे सोते समय नहीं जगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर आपको राजा के गुस्सा का शिकार होना पड़ सकता है.

  • किसी सोते हुए शेर को कभी नहीं जगाना चाहिए , यहां तक की निंद में उसे छेड़ने का भी प्रयास नहीं करना चाहिए. उसे जगाने पर आपको मृत्यु का सामना करना पड़ सकता है.

  • किसी सोते हुए सांप को यदि जगा दिया जाए तो वह डसने का प्रयास करेगा, ऐसे में वह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

  • किसी छोटे बच्चे को कभी नींद से नहीं जगाना चाहिए. उसे पर्याप्त निंद लेने देना चाहिए. क्योंकि उसके आधी निंद में जागने के बाद संभालना मुश्किल हो जाता है.

  • किसी हिंसक पशु को सोते समय नहीं जगाना चाहिए. जगाने पर वो गुस्से में आप पर जानलेवा हमला भी कर सकता है.

  • यदि कोई मूर्ख व्यक्ति सो रहा हो तो उसे सोते वक्त जगाने से आपकी मुसीबतें बढ़ सकती है, क्योंकि मूर्ख को समझाना और संभालना दोनो बहुत मुश्किल होता है ऐसे में जागने के बाद वो आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है.

  • किसी डंक मारने वाले कीड़े की नींद में बाधा नहीं डालना चाहिए. उसे जगाने पर वह हिंसक हमला कर सकता है और आपकी मौत भी आ सकती है.

Next Article

Exit mobile version