Chaitra Navratrai 2020: बेहद कम समय के बीच है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, इन समय में बिल्कुल न करें घटस्थापना…

नवरात्र chaitra navratri 2020 की पहली पूजा के दिन कलश स्‍थापना की जाती है ,कलश स्‍थापना kalash sthapna को घट स्‍थापना भी कहा जाता है. घट स्‍थापना शक्ति की देवी का आह्वान है और ऐसी मान्‍यता है कि गलत मुहूर्त में घट स्‍थापना करने से देवी क्रोधित हो सकती हैं. रात के समय और अमावस्‍या के दिन घट स्‍थापना को वर्जित माना गया है. घट स्‍थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है.अगर किसी कारण वश आप उस समय कलश स्‍थापित न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी घट/ कलश स्‍थापित कर सकते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 23, 2020 8:24 AM

Chaitra Navratri 2020 : नवरात्रि या नवरात्र 25 मार्च से शुरू हो जाएगी. नवरात्र (Chaitra Navratri 2020 ) की नौ रातों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्‍वरूपों की आराधना की जाती है. हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार घट स्‍थापना (Ghat Sthapna) के साथ नवरात्रि का आरंभ किया जाता है और नवरात्रि का समापन नवमीं के दिन कंचक पूजन व नवमी हवन से होता है. नवरात्रि के त्योहार में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. नवरात्र की पहली पूजा के दिन कलश स्‍थापना की जाती है ,कलश स्‍थापना को घट स्‍थापना भी कहा जाता है. घट स्‍थापना शक्ति की देवी का आह्वान है और ऐसी मान्‍यता है कि गलत मुहूर्त में घट स्‍थापना करने से देवी क्रोधित हो सकती हैं. रात के समय और अमावस्‍या के दिन घट स्‍थापना को वर्जित माना गया है. घट स्‍थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है.अगर किसी कारण वश आप उस समय कलश स्‍थापित न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी घट/ कलश स्‍थापित कर सकते हैं.

Chaitra Navratra Kalash Sthapna Muhurat 2020:

Chaitra Navratri 2020 कलश स्‍थापना कब की जाएगी?

नवरात्र के पहले दिन कलश स्‍थापना कर मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है.

इस बार 25 मार्च को कलश स्‍थापना की जाएगी.

कलश की स्थापना चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को की जाती है

घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है. इस नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि नवरात्रि शुरू होने के एक दिन पहले ही पड़ रही है जिसके कारण कलश स्थापना के लिए पहली पूजा के दिन काफी कम समय मिलने वाला है.

हिंदु पंचांग के अनुसार, घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है.

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को 02:57 PM बजे

प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को 05:26 PM बजे

मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को 06:19 AM बजे

मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को 07:17 AM बजे

Chaitra Navratri 2020 कलश स्‍थापना की तिथि और शुभ मुहूर्त :

कलश स्‍थापना की तिथि: मार्च 25, 2020

कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त: 06:19 AM से 07:17 AM

कुल अवधि: 00 घण्टे 58 मिनट

भारतीय शास्त्रानुसार नवरात्रि पूजन तथा कलश स्थापना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन सूर्योदय के बाद 10 घड़ी तक अथवा अभिजीत मुहूर्त में करना चाहिए.प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त कहलाता है. सामान्यत: यह 40 मिनट का होता है. कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र आरंभ हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version