Astrological Upay: साल 2025 के आखिरी मंगलवार को करें ये उपाय, भगवान हनुमान की कृपा से दूर होंगे सारे दुख-कष्ट
Astrological Upay:मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा के लिए माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान हनुमान की आराधना से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय करने से लाभ प्राप्त होता है. यहां ऐसे ही कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताया गया है.
Astrological Upay: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन मंदिरों और घरों में हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. उन्हें मारुति, अंजनी पुत्र और पवन पुत्र सहित कई अन्य नामों से भी जाना जाता है. माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से भगवान हनुमान की पूजा करता है, उसे भगवान राम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. हनुमान जी को शक्ति, ऊर्जा, सकारात्मकता और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है.आज हम इस लेख में कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपायों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें मंगलवार के दिन करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.
सिंदूर अर्पण
धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को सिंदूर अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. हिंदू धर्म में सिंदूर को प्रेम, सौभाग्य, पवित्रता और सुहाग का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान हनुमान ने प्रभु श्रीराम के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाया था. इसलिए इस दिन सिंदूर अर्पित करने से साधक पर भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है.
नीम का पत्ता
नीम के पेड़ को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना गया है. यह शुद्धता, निरोगता और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को नीम के पत्ते अर्पित करने से जीवन से डर, भय और रोग का नाश होता है.
केला और लड्डू
माना जाता है कि फलों में केला और मिठाइयों में लड्डू भगवान हनुमान को अत्यंत प्रिय हैं. ऐसे में भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन आप केला और लड्डू अर्पित कर सकते हैं. कहा जाता है कि इससे घर में शांति बनी रहती है.
चोला अर्पण
यदि आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हैं या आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को चोला अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी रुकावटें दूर होती हैं और घर में धन-समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa: रोजाना करें हनुमान चालीसा का पाठ, जानें फायदे
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
