Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी के दिन करें इन चीजों का दान, संतान के जीवन से दूर होंगी सारी बाधाएं
Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी व्रत के दिन दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन दान करने से संतान के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में खुशहाली आती है. चलिए, इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि इस दिन किन-किन चीजों का दान लाभदायक होता है.
Ahoi Ashtami Vrat 2025: अहोई अष्टमी व्रत भारत में मनाया जाने वाला एक विशेष त्योहार है. इस पर्व को माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं. पर्व के दौरान माताएं पूरा दिन निर्जला उपवास रखती हैं और शाम के समय माता अहोई की पूजा-अर्चना करने के बाद तारों को अर्घ्य देती हैं. इसके बाद माताएं व्रत का पारण करती हैं.कहा जाता है कि ऐसा करने से संतान की आयु लंबी होती है और जीवन में तरक्की आती है. इस दिन पूजा-पाठ के साथ दान-पुण्य करने का भी विशेष महत्व होता है. आइए जानते हैं, अहोई अष्टमी के दिन किन-किन चीजों का दान करना चाहिए.
अहोई अष्टमी के दिन किन-किन चीजों का दान करना चाहिए?
अहोई अष्टमी के दिन दान करना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन दान करने से संतान के जीवन से सभी दुख, तकलीफें और मुसीबतें दूर होती हैं. इस दिन आप जरूरतमंदों को भोजन करा सकते हैं, इसे बहुत शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन धन, कपड़े और अनाज का दान भी करना चाहिए.
अहोई अष्टमी के दिन किस मंत्र का जाप करें?
अहोई अष्टमी के दिन “ॐ पार्वतीप्रिय-नंदनाय नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए.
अहोई अष्टमी किस तारीख को पड़ रही है?
अहोई अष्टमी का पावन पर्व 13 अक्टूबर 2025 को पड़ रहा है.
अहोई माता की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
अहोई माता की पूजा का शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 53 मिनट से 7 बजकर 8 मिनट तक रहेगा.
यह भी पढ़े: अहोई अष्टमी के दिन करें माता की आरती, संतान को मिलेगा दीर्घायु का आशीर्वाद
यह भी पढ़ें: पहली बार कर रही हैं संतान के लिए अहोई अष्टमी का व्रत? जानें उपवास के सभी नियम, तिथि और माता का प्रिय भोग
यह भी पढ़ें: अहोई अष्टमी पर राधा कुंड में स्नान की क्या है मान्यता? जानिए क्या है इस कुंड की कहानी
ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी का व्रत रखने से पहले जान लें पूजा विधि
ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी पर इस चालीसा करें पाठ, जानें अहोई माता की चालीसा के फायदे
ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी के दिन इस कथा का करें पाठ, मां पार्वती की बरसेगी कृपा
ये भी पढ़े: अहोई अष्टमी के दिन करें मां अहोई की आरती, संतान को मिलेगा दीर्घायु का आशीर्वाद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
