Aaj Ka Panchang 23 November 2025: आज खरीदारी से पहले जानें राहु काल और दिशाशूल, यहां देखें शुभ अशुभ समय

Aaj Ka Panchang 23 November 2025: सनातन धर्म में पंचाग का विशेष महत्व है. जब आप किसी नए काम की शुरुआत करते है तो सबसे पहले शुभ और अशुभ समय का ध्यान रखा जाता है, इसके लिए पंचाग देखा जाता है. आइए जानते है कि आज के पंचांग में शुभ-अशुभ मुहूर्त कब से कब तक है-

By Radheshyam Kushwaha | November 22, 2025 6:52 PM

Aaj Ka Panchang 23 November 2025: आज 23 नवंबर 2025 दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तृतीया शाम 04 बजकर 56 मिनट के बाद चतुर्थी तिथि हो जाएगी. आज सूर्योदय कालीन मूल उपरांत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. आज धृति योग है. आइए जानते है आज के पंचांग में खरीदारी के लिए शुभ समय, राहु काल और दिशाशूल

23 नवंबर 2025 रविवार

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तृतीया शाम -04:56 उपरांत चतुर्थी
श्री शुभ संवत-2082,शाके-1947,हिजरी सन-1446-47
सूर्योदय 06:12
सूर्यास्त-04:58
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मूल उपरांत पूर्वाषाढा , योग -धृति ,करण -व ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- वृश्चिक ,
चंद्रमा- धनु , मंगल-वृश्चिक , बुध- तुला , गुरु-कर्क ,शुक्र-
तुला ,शनि-कुम्भ ,राहु-कुम्भ , केतु-सिंह

चौघड़िया-रविवार

प्रात: 06:00 बजे से 7:30 तक उद्वेग
प्रात: 07:30 बजे से 09:00 तक चर
प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक लाभ
प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक अमृत
दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक काल
दोप. 1:30 बजे से 3 बजे तक शुभ
दोप. 3 बजे से 4:30 बजे तक रोग
शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपाय

प्रात: उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जप करे ।
आराधनाः ॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक
राहु काल: सांय 4:30 से 6:00 बजे तक
दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।।

Also Read: Varshik Rashifal 2026: मेष राशि वालों के लिए बेहद कष्टकारी होगा साल 2026, राहु और शनि देंगे पीड़ा, जानें कब शुरू होंगे अच्छे दिन

Also Read: Aaj Ka Rashifal 23 November 2025: मेष-मिथुन समेत इन पांच राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास, इनके लिए रहेगा कष्टकारी