Monthly Kanya Rashifal January 2024: जनवरी का कन्या राशिफल, ये माह पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं है

Monthly Kanya Rashifal January 2024: कन्या राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Shaurya Punj | January 2, 2024 10:16 AM

January 2024 Horoscope जनवरी माह का कन्या राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल जनवरी 2024 horoscope in hindi : कन्या राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

कन्या राशि जनवरी 2024 का मासिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है कि साल का पहला जनवरी महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.

पारिवारिक जीवन

यह माह पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं है. परिवार में भाई बहन के साथ मनमुटाव होगा. आपके परिवार में बिना मतलब के झगडा बनेगा , छोटी -छोटी बात को लेकर परिवार में परेशानियां बनेगी.आपके सूझ -बुझ के कारण अपने सभी मुद्दों को हल कर सकते है .15 जनवरी के बाद आपके कामयुनिकेशन बेहतर होगा,आपके संचार में सुधर होगा 18 जनवरी के बाद आपके भाग्य साथ देगा ,छोटी -मोटी समस्या बनेगा लेकिन आपके स्वास्थ्य साथ देगा.परिवार में संपति के बटवारा को लेकर विवाद बनेगा जिसे आपके मन बैचेन रहेगा. आपके अपने वाणी में बदलाव में बदलाव करने की जरुरत है.लेकिन माह के अंत में कुछ संपति का लाभ होगा .समाज में मान सम्मान मिलेगा. मानसिक शांति बनेगी.परिवार में मांगलिक कार्य होगा माता के साथ अनबन हो सकता है .मकान की की खरीदारी हो सकता है.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए इस माह सकारात्मक प्रभाव बनेगा. व्यापार में आय ठीक रहेगा.किसी बड़े लोग का सलाह ले आपको लाभ मिलेगा.छोटे -मोटे व्यापारी अपना व्यापार में बदलाव कर सकते है.जो लोग साझे में व्यापार किए थे उनके व्यापार में विवाद बना हुआ था वह दूर होगा. व्यापार को लेकर कई तरह से समझौते हो सकते है .खुदरा के व्यापारी को अपने व्यापार में उच्च नीच देखने को मिल सकती है. अगर व्यापार में निवेश करना चाहते है महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखकर अपना बदलाव कर सकते है. जो लोग शेयर बाजार या रियल स्टेट में निवेश करना चाहते है उसमे आपको लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र में अपना वर्चस्व बना रहेगा .आपके वरिष्ठ अधिकारी आपको सहयोग करेगे लेकिन बिच -बिच में टकराव की स्थिति बन जाएगी . नौकरी में काम के लिए विदेश की यात्रा करना पड़ सकता है.जो लोग शेयर बाजार या रियल स्टेट में निवेश करना चाहते है उसमे आपको लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह मिलाजुला रहेगा.माह के शुरुआत में शिक्षा के क्षेत्र में आपको वयोधान उत्पन होगा इस समय आपको पारिवारिक सहयोग नहीं मिलेगा.उच्य शिक्षा की तैयारी कर रहे है आपको लाभ मिलेगा.आपके तर्क शक्ति बढ़ जायेगा .कालेज में पढाई करने वाले को अपना पढाई पर ध्यान रखे .जो लोग उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.करियर में आप प्रगति करेगे आप कार्य स्थलपर सहकर्मी आपको सहयोग करेगे. नौकरी में आपके कूटनीति तथा रणनीतिक सोच के कारण नौकरी में अपना स्थान बढ़िया बनेगा .जो लोग नए नौकरी के तलाश में है उनको थोडा इंतजार करना पड़ेगा.माह के अंतिम सप्ताह में लाभ होगा.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन के लिए यह माह प्रेम जीवन उतना बेहतर नहीं रहेगा,प्रेम जीवन में कई तरह के अप्रिय हो सकती है .ग्रहों के अनुकूल स्थिति नहीं होने के कारण आपके लिविंग रिलेशन में परेशानी बन सकती है.दाम्पत्य जीवन में माह के शुरुआत में आपके पारिवारिक प्रेम बहुत उत्तम रहेगा ,मन आपका प्रसन्न रहेगा लेकिन सूर्य के परिवर्तन के बाद आपके दाम्पत्य जीवन में कई तरह से परेशानी बन जाएगी.ससुराल पक्ष से अनबन बनेगा .जो लोग अविवाहित है उनको शादी के लिए बातचीत की शुरुआत हो सकती है .

स्वास्थ्य

यह माह आपके स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की जरुरत है आपके पाचनतंत्र सम्बंधित समस्या बनेगा ,आपके माता तथा पत्नी के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा जिनके कारण आपके मानसिक समस्या बढ़ आयेगा आपको नींद की समस्या बन जाएगी अपना -खान पान पर नियंत्रण रखे तथा सुबह में व्यायाम करे .

लकी नंबर: 1

लकी कलर: गुलाबी

उपाय: प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव को पूजन तथा अभिषेक करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version