Surya Mangal Yuti 2025: दीवाली से पहले चमकेगी इन राशियों की किस्मत, सूर्य-मंगल की युति से होगा फायदा

Surya Mangal Yuti 2025: दीवाली से पहले ग्रहों का बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 17 अक्टूबर को सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करते ही मंगल के साथ आदित्य मंगल राजयोग बनेगा. यह युति कई राशियों के जीवन में तरक्की, धन लाभ और सफलता के अवसर लेकर आएगी. जानें किन राशियों को होगा फायदा.

By Shaurya Punj | September 27, 2025 2:53 PM

Surya Mangal Yuti 2025: इस बार दीवाली का पर्व सोमवार, 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. त्योहार से पहले ही ग्रहों की स्थिति बड़ा परिवर्तन ला रही है. 17 अक्टूबर को सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पहले से ही मंगल देवता विराजमान हैं, जिसके कारण आदित्य मंगल राजयोग का निर्माण होगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य और मंगल दोनों अग्नि तत्व के ग्रह माने जाते हैं. जब इनकी युति होती है, तो यह जातकों के जीवन में ऊर्जा, सफलता और आर्थिक उन्नति का मार्ग खोलती है. इस बार की युति कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत फलदायक रहेगा. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और करियर में नई राहें खुलेंगी. खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय प्रमोशन और पदोन्नति लेकर आ सकता है. व्यापारियों को भी नई डील और लाभ मिलने की संभावना है. परिवार में खुशखबरी से वातावरण आनंदमय रहेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य-मंगल की यह युति सकारात्मक परिणाम देगी. नौकरी में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. व्यापारी वर्ग को नए निवेश से लाभ होगा. सामाजिक और पारिवारिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा और मान-सम्मान बढ़ेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों की किस्मत इस दौरान चमक सकती है. करियर में तेजी से प्रगति होगी और मेहनत का पूरा फल मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है. रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. पारिवारिक रिश्तों में भी सामंजस्य रहेगा और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह युति आर्थिक दृष्टि से बेहद लाभकारी होगी. करियर में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी और आप उन्हें पूरी निष्ठा से निभाएंगे. प्रमोशन मिलने के योग भी बन रहे हैं. धन लाभ और उन्नति के इस समय का आपको अधिकतम फायदा उठाना चाहिए.

ये भी देखें :घर में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं? दिवाली से पहले ये 5 चीजें करें बाहर