Karwa Chauth 2025 Rashifal Effect: करवा चौथ पर इन राशियों को रहना होगा सावधान, रिश्तों में हो सकता है तनाव

Karwa Chauth 2025 Rashifal Effect: करवा चौथ 2025 का पर्व इस बार कल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. चंद्रमा के मिथुन राशि में रहने से कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. इस दिन कुछ जातकों को संबंधों में तनाव, भ्रम या सेहत संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी जरूरी है.

By JayshreeAnand | October 9, 2025 1:42 PM

Karwa Chauth 2025 Rashifal Effect: इस साल करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को मनाया जाएगा. उस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा और उस पर बुध, राहु तथा केतु का प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में कुछ राशियों के लिए यह समय शुभ परिणाम देगा, जबकि कुछ को भावनात्मक और शारीरिक रूप से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी. आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से कि इस करवा चौथ किन राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है

मेष राशि: जल्दबाजी से बचें

मेष राशि वालों के लिए यह दिन भावनात्मक उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. जीवनसाथी या प्रेमी के साथ किसी छोटी बात पर मतभेद हो सकता है. इसलिए शांत रहें और कोई निर्णय आवेश में न लें. वाहन चलाते समय और व्रत के दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

वृषभ राशि: थकान और कमजोरी की संभावना

वृषभ राशि के जातकों को आज शारीरिक थकान और सिरदर्द जैसी परेशानी महसूस हो सकती है. निर्जला व्रत के कारण कमजोरी हो सकती है, इसलिए अनावश्यक कार्यों से बचें. रिश्तों में संवाद बनाए रखें ताकि किसी प्रकार की गलतफहमी न हो.

सिंह राशि: आत्मविश्वास में उतार-चढ़ाव

सिंह राशि वालों के लिए दिन मानसिक रूप से थोड़ा भ्रमित कर सकता है. मन में अनिश्चितता और बेचैनी रह सकती है. जीवनसाथी या प्रेमी से दूरियां बढ़ सकती हैं. खुद को शांत रखने के लिए भक्ति या ध्यान का सहारा लें.

वृश्चिक राशि: भावनाओं पर नियंत्रण रखें

इस राशि के लोगों को अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा. पुराने विवाद या रिश्तों में तनाव दोबारा सामने आ सकता है. किसी भी बात को दिल पर न लें और साथी पर अविश्वास करने से बचें. धैर्य और समझदारी से स्थिति संभालें.

संयम से बनेगा दिन शुभ

करवा चौथ प्रेम, विश्वास और समर्पण का पर्व है. इन राशियों के जातक यदि दिनभर संयम, श्रद्धा और सकारात्मक सोच बनाए रखेंगे, तो चंद्रमा की कृपा से तनाव के बादल छंट जाएंगे और संबंधों में फिर से मधुरता लौट आएगी.

अगर रिश्तों में तनाव बढ़े तो क्या करें?

साथी से खुलकर बात करें, छोटी बातों को न बढ़ाएँ और दिन को भक्ति, ध्यान व शांत मन से बिताएँ

क्या सभी राशियों के लिए यह दिन कठिन रहेगा?

नहीं, कुछ राशियों के लिए यह दिन बहुत शुभ रहेगा. चंद्रमा की कृपा से प्रेम और समझ बढ़ेगी, जिससे रिश्ते मजबूत होंगे.

करवा चौथ के दिन मानसिक शांति के लिए क्या उपाय करें

चंद्र दर्शन से पहले ध्यान करें, भगवान शिव-पार्वती की पूजा करें और मन में सकारात्मक सोच रखें.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर मिट्टी के करवे का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, जानें धार्मिक महत्व

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Mata Ki Aarti

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat Katha

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Moon Rise Time: करवा चौथ के दिन कब निकलेगा चांद

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.