Budh Gochar 2025: इस 6 दिसंबर को बुध के राशि परिवर्तन बदल जाएगी किस्मत, जानें 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर

Budh Gochar 2025: बुध 6 दिसंबर की रात वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं, और यही बदलाव 12 राशियों की सोच, व्यवहार, करियर और रिश्तों पर सीधा असर डालने वाला है. कहीं नए अवसर मिलेंगे, तो कुछ लोगों को अपनी वाणी और फैसलों में सावधानी रखनी होगी. जानें आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

By Shaurya Punj | December 4, 2025 1:50 PM

Budh Gochar 2025: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ग्रहों की हलचल एक बार फिर सभी राशियों के जीवन में बदलाव लेकर आ रही है. इस बार बात बुध ग्रह की है—जो बुद्धि, बातचीत, कम्युनिकेशन, बिज़नेस, फैसले और दिमाग की तेजी के कारक माने जाते हैं.

आइए जानते हैं 12 राशियों पर बुध के इस गोचर का क्या असर पड़ेगा—

मेष राशि – छिपे मामलों पर फोकस, खर्चों में सावधानी

  • मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर अष्टम भाव में हो रहा है. इस वजह से पुराने मामलों, रहस्यों और अधूरे कामों पर फिर ध्यान जाएगा. पैसों से जुड़े कागज़, टैक्स, इंश्योरेंस, या किसी अटके काम को संभालते समय बिल्कुल सावधान रहें.
  • मन थोड़ा उलझा रह सकता है, लेकिन यह समय भीतर से आपको मजबूत बना देगा.
  • परिवार में बातचीत करते समय शब्द बहुत सोच-समझकर बोलें, क्योंकि छोटी बात बड़ी गलतफहमी बन सकती है. खर्च बढ़े हुए रहेंगे, इसलिए फिजूलखर्ची पर कंट्रोल जरूरी है.

वृषभ राशि – रिश्‍तों में बातचीत बढ़ेगी, पर गलतफहमियों से बचें

  • बुध आपके रिश्तों और साझेदारी के भाव से गुजर रहे हैं. इसलिए पति-पत्नी के बीच बातचीत बढ़ेगी, लेकिन छोटी-छोटी गलतफहमियां भी जन्म ले सकती हैं.
  • कोई बात मन में न रखें, नहीं तो तनाव बढ़ेगा.
  • बिजनेस पार्टनरशिप में नए प्रस्ताव मिल सकते हैं, मगर तुरंत फैसला न लें. थोड़ा समय लेकर सोचें.
  • आपका व्यवहार और बोलने का तरीका इस समय आपकी इमेज बनाएगा, इसलिए शांत स्वभाव को अपनाना बेहतर रहेगा.

मिथुन राशि – कामकाज बढ़ेगा, दिनचर्या में अनुशासन जरूरी

  • बुध आपके छठे भाव में रहते हुए काम, दिनचर्या और जिम्मेदारियों को बढ़ाएंगे.
  • ऑफिस में काम ज्यादा मिलेगा, लेकिन आप उसे आसानी से संभाल लेंगे.
  • कागज़ी काम, ईमेल और हिसाब-किताब में गलती से बचें.
  • आपकी रूटीन थोड़ी बिगड़ सकती है—जैसे देर रात तक जागना या खान-पान का गड़बड़ होना. इसलिए खुद को व्यवस्थित रखना जरूरी है.
  • किसी बहस या विवाद में पड़ना नुकसानदेह हो सकता है.

ये भी देखें: सूर्य-शनि बनाएंगे शतांक योग, इन राशियों को मिलेगी सुपर सफलता 

कर्क राशि – पढ़ाई, रचनात्मकता और बच्चों से जुड़े कामों में फायदा

  • बुध आपके पंचम भाव में रहेंगे, जो पढ़ाई, बच्चों, प्रेम और क्रिएटिविटी का भाव माना जाता है.
  • इस समय आपका दिमाग तेज चलेगा और नई चीजें सीखने का मन करेगा.
  • स्टूडेंट्स को खास फायदा होगा.
  • रचनात्मक काम करने वालों को नए आइडिया मिलेंगे.
  • किसी दोस्त से मदद मिल सकती है, जो आपके काम आ जाएगी.
  • प्यार में बातें साफ तरीके से बोलें, नहीं तो गलतफहमी हो सकती है.
  • बच्चों से जुड़ी कोई खुशी भी मिल सकती है.

सिंह राशि – घर-परिवार की व्यस्तता बढ़ेगी, प्रॉपर्टी मामलों में सावधानी

  • सिंह राशि के लिए बुध चौथे भाव से गुजरेंगे. इस कारण घरेलू कामों और परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.
  • पुराने घरेलू मुद्दे फिर से सामने आ सकते हैं, लेकिन आप शांति से उन्हें सुलझाएंगे.
  • दफ्तर में भी बातचीत और कामकाज पर इसका असर दिखेगा, इसलिए संयम रखना जरूरी है.
  • घर, वाहन या प्रॉपर्टी से जुड़े किसी कागज़ में गलती न करें.
  • परिवार के किसी बड़े की सलाह आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी.

कन्या राशि – आत्मविश्वास बढ़ेगा, नई शुरुआत का मौका

  • आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप नई शुरुआत करने की सोच सकते हैं.
  • लोगों से बातचीत बढ़ेगी और नए संपर्क बनेंगे.
  • भाई-बहनों से जुड़ी कोई बात सामने आ सकती है.
  • यात्रा या किसी नए प्रयास में जल्दबाजी न करें.
  • रोजमर्रा के काम आसानी से पूरे होंगे.

तुला राशि – पैसे और परिवार से जुड़ी बातें अहम

  • बुध तुला राशि में रहते हुए आपके दूसरे भाव को एक्टिव करेंगे.
  • इस समय आपके शब्दों का असर रिश्तों और पैसों दोनों पर पड़ेगा—इसलिए बातें कोमलता से बोलें.
  • पैसों की कोई पुरानी बात फिर से सामने आ सकती है.
  • खर्च और बचत का संतुलन बनाकर चलना जरूरी होगा.
  • परिवार में किसी अहम मुद्दे पर खुलकर बातचीत करनी पड़ सकती है.

वृश्चिक राशि – सोच तेज होगी, पर ओवररिएक्ट न करें

  • बुध आपके लग्न में आ रहे हैं. इसलिए आपकी सोच तेज होगी और आप चीज़ों को जल्दी समझ पाएंगे.
  • आप खुद को ज्यादा एक्टिव महसूस करेंगे.
  • लेकिन हर बात पर तुरंत प्रतिक्रिया देना नुकसानदेह हो सकता है.
  • रिश्तों में बातचीत बढ़ेगी और कोई पुरानी बात भी चर्चा में आ सकती है.
  • काम में नए आइडिया आएंगे.
  • बस मानसिक थकान का ध्यान रखें.

धनु राशि – खर्च बढ़ेगा, मन थोड़ा संवेदनशील रहेगा

  • धनु राशि वालों के लिए यह समय बारहवें भाव का है.
  • इस कारण खर्च बढ़ेंगे और नींद पर असर पड़ेगा.
  • ऑफिस में लापरवाही बिल्कुल न करें.
  • पुराने अधूरे काम पूरे करने के लिए समय अच्छा है.
  • मन थोड़ा संवेदनशील रहेगा, इसलिए किसी बात को दिल पर न लें.
  • जल्दबाजी में कोई फैसला न करें.

मकर राशि – नए कॉन्टेक्ट बनेंगे, रुके काम में तेजी

  • मकर राशि वालों के लिए बुध ग्यारहवें भाव में रहेंगे, जो आय और मित्रों का भाव माना जाता है.
  • नए कॉन्टेक्ट बनेंगे और पुराने लोग भी मदद करेंगे.
  • रुका हुआ कोई कार्य फिर चल पड़ेगा.
  • पढ़ाई और बच्चों से जुड़े मामलों पर ध्यान देना होगा.
  • भावनाओं में बहकर बड़े फैसले न लें.
  • अनावश्यक खर्च से बचना जरूरी है.

कुंभ राशि – करियर में तेजी, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी

  • कुंभ राशि के लिए बुध दशम भाव में आएंगे, जिससे करियर में तेजी और कामकाज में सुधार होगा.
  • ऑफिस में आपकी बात सुनी जाएगी.
  • जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और बॉस का ध्यान आप पर रहेगा.
  • घर और ऑफिस के बीच संतुलन रखने में मुश्किल हो सकती है.
  • दस्तावेज, ईमेल या किसी रिपोर्ट में गलती न करें.

मीन राशि – सीखने की चाह बढ़ेगी, यात्राओं से फायदा

  • पढ़ाई, ज्ञान और नई चीजें सीखने का मन करेगा.
  • भाई-बहनों या करीबी लोगों से बातचीत बढ़ेगी.
  • काम के सिलसिले में छोटी यात्रा फायदा दे सकती है.
  • खर्च सामान्य रहेंगे, बस प्लानिंग करना जरूरी है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847