Aaj Ka Rashifal 31 December 2025: साल के अंतिम दिन वृषभ और तुला राशि वाले रहें संभलकर, जानें मेष से मीन राशि का आज 31 दिसंबर का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 31 December 2025: साल का आखिरी दिन ग्रहों की चाल कई राशियों के लिए अहम संकेत दे रही है. 31 दिसंबर को वृषभ और तुला राशि के जातकों को तकरार का सामना करना पड़ सकता है, जबकि अन्य राशियों के लिए दिन नए अवसर लेकर आएगा.

By Shaurya Punj | December 31, 2025 7:32 AM

Aaj Ka Rashifal 31 December 2025: साल का अंतिम दिन नई उम्मीदों और पुराने अनुभवों का संगम लेकर आता है. 31 दिसंबर 2025 का राशिफल बताता है कि वर्ष के आखिरी दिन ग्रहों की चाल आपके मन, कर्म और भविष्य पर क्या संकेत दे रही है. जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल.

मेष राशि (Aries)

बुधवार का दिन मेष राशि वालों के लिए संतोषजनक रहेगा. संतान से जुड़ी जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक पूरी होंगी और आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होती नजर आएगी. किसी विशेष सम्मान या उपहार की प्राप्ति संभव है. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी और प्रेम जीवन में नए मोड़ आ सकते हैं. मनचाहा साथी मिलने या गंभीर रिश्ते की शुरुआत के योग हैं. आज आपका लकी नंबर 1 और लकी कलर लाल रहेगा. उपाय स्वरूप हनुमान जी को सिंदूर अर्पित कर “ॐ हनुमते नमः” का 11 बार जप करें.

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगा. धन संबंधी मामलों में प्रगति होगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में मजबूती आएगी, हालांकि किसी वरिष्ठ या अधिकारी से मतभेद संभव है. छात्रों के लिए करियर से जुड़े नए अवसर सामने आ सकते हैं. दिन कुल मिलाकर सकारात्मक रहेगा. लकी नंबर 6 और लकी कलर सफेद रहेगा. माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं.

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के रचनात्मक प्रयास रंग लाएंगे. कार्यक्षेत्र में तरक्की के संकेत हैं और सरकारी सहयोग भी मिल सकता है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. संयम और समझदारी से काम लें. आज लकी नंबर 5 और लकी कलर हरा रहेगा. तुलसी में जल अर्पित कर “ॐ बुधाय नमः” का जाप करें.

कर्क राशि (Cancer)

आज कर्क राशि वालों के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं, जो आनंददायक रहेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और पारिवारिक समस्याओं का समाधान निकल सकता है. महिला मित्रों से सहयोग मिलने के संकेत हैं. किसी बड़े निर्णय में जल्दबाजी न करें. लकी नंबर 2 और लकी कलर सफेद रहेगा. शिवलिंग पर दूध अर्पित करें.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी और यात्रा के योग बन सकते हैं. दिन सामान्य रहेगा, लेकिन मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है. लकी नंबर 1 और लकी कलर सुनहरा रहेगा. सूर्य को जल अर्पित करें.

कन्या राशि (Virgo)

ये भी देखें: आज बुधवार 31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन बदल दें भाग्य

कन्या राशि वालों को स्वास्थ्य और वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. आर्थिक मामलों में जोखिम से बचें, वरना नुकसान हो सकता है. जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता संभव है. आज लकी नंबर 5 और लकी कलर हरा रहेगा. गाय को हरा चारा खिलाएं.

तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों को आज सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा और परिवार में आपकी छवि मजबूत होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होने से प्रमोशन के योग हैं, हालांकि सहकर्मियों से मतभेद हो सकता है. लकी नंबर 6 और लकी कलर गुलाबी रहेगा. माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातकों के रिश्तों में मजबूती आएगी. किसी महिला सदस्य से तनाव संभव है, लेकिन रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी. आज कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. लकी नंबर 9 और लकी कलर लाल रहेगा. हनुमान जी की आरती करें.

धनु राशि (Sagittarius)

साल का आखिरी दिन धनु राशि वालों को सम्मान या उपहार दिला सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किसी काम में सहयोग मिलेगा, लेकिन धैर्य बनाए रखें. लकी नंबर 3 और लकी कलर पीला रहेगा. केले के पेड़ में जल चढ़ाएं.

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों के व्यावसायिक प्रयास सफल होंगे. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आपकी मेहनत दूसरों को प्रेरित करेगी. लकी नंबर 8 और लकी कलर नीला रहेगा. शनि मंत्र का जाप करें.

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. जीवनसाथी और परिवार का सहयोग मिलेगा. रचनात्मक कार्यों में सफलता और यात्रा के योग हैं. धार्मिक स्थल की यात्रा संभव है. लकी नंबर 4 और लकी कलर आसमानी रहेगा. गरीबों को वस्त्र दान करें.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों को स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. संतान या शिक्षा से जुड़ा तनाव हो सकता है, लेकिन आर्थिक और व्यावसायिक स्थिति में सुधार होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ संभव है. लकी नंबर 7 और लकी कलर पीला रहेगा. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847