Aaj Ka Rashifal Upay: आज रविवार को सूर्य देव की कृपा पाने के मेष से मीन राशि के जातक करें ये आसान उपाय
Aaj Ka Rashifal Upay 21 December 2025: आज रविवार 21 दिसंबर को सूर्य देव की विशेष कृपा पाने का उत्तम अवसर है. ग्रहों के राजा सूर्य आत्मबल, स्वास्थ्य और सम्मान के कारक माने जाते हैं. ऐसे में ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा बता रहे हैं कि राशि अनुसार किए गए सरल ज्योतिषीय उपाय दिन को शुभ, सफल और सकारात्मक बना सकते हैं.
Aaj Ka Rashifal Upay 21 December 2025: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. 21 दिसंबर को सूर्य, ग्रहों के राजा होने के साथ आत्मबल, स्वास्थ्य, मान-सम्मान और सरकारी मामलों के कारक हैं. ऐसे में आज किए गए सरल ज्योतिषीय उपाय जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से बताते हैं कि मेष से लेकर मीन राशि तक के जातक यदि अपनी राशि के अनुसार उपाय अपनाएं, तो दिन अधिक शुभ और फलदायी बन सकता है.
मेष राशि
सूर्य देव को जल अर्पित करें और “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
वृष राशि
गुड़ और गेहूं का दान करें. पारिवारिक सुख और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
मिथुन राशि
तांबे के पात्र में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दें. कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होंगी.
कर्क राशि
लाल फूल सूर्य देव को अर्पित करें. मानसिक शांति और सेहत में लाभ मिलेगा.
सिंह राशि
रविवार को आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. मान-सम्मान और नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.
कन्या राशि
गरीबों को भोजन कराएं. रुके हुए कामों में गति आएगी.
ये भी देखें: आज 21 दिसंबर का दिन प्यार के लिए कितना खास है, जानें मेष से मीन राशि का लव राशिफल
तुला राशि
लाल वस्त्र धारण करें और सूर्य को जल अर्पित करें. संबंधों में मधुरता आएगी.
वृश्चिक राशि
मसूर की दाल का दान करें. नौकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा.
धनु राशि
केसर या लाल चंदन का तिलक लगाएं. भाग्य का साथ मिलेगा.
मकर राशि
तांबे का सिक्का दान करें. आर्थिक परेशानियां कम होंगी.
कुंभ राशि
सूर्य मंत्र का जाप करें और पिता का आशीर्वाद लें. करियर में उन्नति होगी.
मीन राशि
गाय को गुड़-चारा खिलाएं. मनोकामनाएं पूरी होने के योग बनेंगे.
