Aaj Ka Rashifal Upay: आज 3 जनवरी 2026 के ज्योतिषीय उपाय, मेष से लेकर मीन राशि के जातकों की शनि देव करेंगे मनोकामना पूरी

Aaj Ka Rashifal Upay 3 January 2026: शनिवार 3 जनवरी 2026 को शनि देव की विशेष कृपा पाने का उत्तम अवसर है. आज राशि अनुसार किए गए ज्योतिषीय उपाय जीवन की बाधाएं दूर कर सुख-समृद्धि और मानसिक शांति प्रदान कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | January 3, 2026 5:30 AM

Aaj Ka Rashifal Upay 3 January 2026: आज शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. 3 जनवरी 2026 को किए गए छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. आइए जानते हैं  ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा   से   मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए आज के विशेष उपाय.

मेष राशि के जातक आज पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें और शनि मंत्र का जप करें. इससे मानसिक तनाव कम होगा.

वृष राशि वाले जरूरतमंद को काले तिल या उड़द का दान करें. आर्थिक स्थिरता में सुधार होगा.

मिथुन राशि के लोग आज हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होंगी.

कर्क राशि के जातक चांदी के पात्र में जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करें. मन को शांति मिलेगी.

सिंह राशि वालों को शनि देव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. मान-सम्मान बढ़ेगा.

कन्या राशि के जातक काली गाय को रोटी खिलाएं. सेहत और करियर दोनों में लाभ होगा.

ये भी पढ़ें: प्रेम, विश्वास और इमोशन का दिन, जानें आज  3 जनवरी 2026 का लव भविष्यफल

तुला राशि के लिए आज शनि स्तोत्र का पाठ शुभ रहेगा. पारिवारिक कलह दूर होगी.

वृश्चिक राशि के लोग काले वस्त्र धारण कर शनि मंत्र का जप करें. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी.

धनु राशि वालों को पीपल के नीचे दीपक जलाना चाहिए. रुके काम पूरे होंगे.

मकर राशि के जातक शनि देव को नीले फूल अर्पित करें. भाग्य का साथ मिलेगा.

कुंभ राशि के लिए आज तेल और काले तिल का दान विशेष फलदायी रहेगा.

मीन राशि वाले जरूरतमंद को भोजन कराएं और सेवा भाव रखें. इससे मानसिक संतुलन बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:  आज 3 जनवरी 2026 का मूलांक भविष्यफल, जानिए आपका नंबर क्या कहता है