Aaj Ka Meen Rashifal 21 March 2024: विद्यार्थियों को मानसिक बौद्धिक भार से छुटकारा मिलेगा

Today horoscope आज का मीन राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल 21 मार्च 2024 horoscope in hindi: मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Shaurya Punj | March 21, 2024 6:10 AM

मीन- आपका दिन शानदार रहेगा. आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे. साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी. अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए दिन बढ़िया है. साथ ही दिन कम मेहनत में ज्यादा फल दिलाने वाला रहेगा. ऑफिस में बहुत दिनों से रुके हुये कामों को आप आसानी से निपटा लेंगे. किसी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आपकी मेहनत रंग लायेगी.

लव राशिफल- आज आपकी लाइफ में रोमांस तो रहेगा लेकिन मनचाहा लुत्फ नहीं ले पाएंगे. सेहत का खास ध्यान रखने की अवश्यकता है. सिंगल अपने अकेलेपन को लेकर सावधानीपूर्वक विचार करेंगे.

हेल्थ राशिफल- आज आपकी भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपने आप को लाड़-प्यार करने के लिए कुछ समय निकालें और उन गतिविधियों में शामिल हों जो आपके शरीर और आत्मा दोनों का पोषण करती हैं. ध्यान या योग में विश्राम और शांति की तलाश करें. प्रकृति से जुड़ें और पानी में सांत्वना पाएं, क्योंकि यह वह जगह है जहां आप सबसे अधिक तरोताजा महसूस करते हैं.

शुभ अंक—1
शुभ रंग— पर्पल

मीन राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल
मीन राशि के लोगों का दिन आनंद में बीतेगा. पास और दूर की यात्रा हो सकती है. बिजनस में बढ़ती तरक्‍की से मन खुश होगा. विद्यार्थियों को मानसिक बौद्धिक भार से छुटकारा मिलेगा. सांयकाल के समय घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. आपका दिमाग भी रिलेक्स होगा. माता-पिता की सलाह-आशीर्वाद उपयोगी सिद्ध होगी.

गुरुवार के दिन करे ये उपाय
कुंडली में अगर गुरु ग्रह कमजोर है या गुरु दोष है तो इसके लिए गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी डालकर ‘’ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’’ कहते हुए स्नान करें.

Next Article

Exit mobile version