इनके सुख-सौहार्द में होगी वृद्धि, परिवार में होगा मांगलिक कार्य….जानें अपने राशिफल के बारे में

डॉ एनके बेरा मेष शुभ समाचारों का आदान प्रदान आनंदकारक रहेगा. दैवकृपा से बिगड़े व अटके कार्य पूर्ण होंगे. सामाजिक उत्सव में भाग लेने की संभावना बनेगी. वृष भौतिक एवं मनोरंजन की वस्तुओं पर धन खर्च हो सकता है. उच्चस्तरीय लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश कामयाब होगी. व्यवसाय में सफलता मिलेगी. मिथुन राजनीतिक लाभ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 6:31 AM
डॉ एनके बेरा
मेष
शुभ समाचारों का आदान प्रदान आनंदकारक रहेगा. दैवकृपा से बिगड़े व अटके कार्य पूर्ण होंगे. सामाजिक उत्सव में भाग लेने की संभावना बनेगी.
वृष
भौतिक एवं मनोरंजन की वस्तुओं पर धन खर्च हो सकता है. उच्चस्तरीय लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश कामयाब होगी. व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
मिथुन
राजनीतिक लाभ, रोजी-रोजगार में संतोषजनक प्रगति होगी. समय पर सभी महत्वपूर्ण कार्य बनते नजर आयेंगे. शत्रुओं से सावधान रहें.
कर्क
सुख-सौहार्द की वृद्धि. परिवार में मांगलिक कार्य. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता. घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.
सिंह
नवीन उद्योग-व्यापार की योजनाएं सफल होंगी.वाहन-मकान या भूमि के सौदे करने में कुछ उलझनों का सामना हो सकता हैं. सक्रियता बनाये रखें.
कन्या
आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों से वाद-विवाद. विरोधियों से परेशानी संभव. पारिवारिक दायित्व पूरे होंगे.
तुला
नौकरी-पेशावाले जातकों की सेवा शर्तों में सुधार होगा. छात्रों के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा. नियमित आमदनी के स्रोत मिलेंगे.
वृिश्चक
लाभदायक प्रेरक प्रसंगों की अभिवृद्धि होगी.संकल्पित कार्य पूरे होंगे. आकस्मिक लाभ. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा.
धनु
अपना श्रेष्ठत्व बोध करा पाने में सफल होंगे. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
मकर
महत्वाकांक्षा पूरी होगी.सम-सामयिक प्रयास सफल होंगे. सट्टा-लाटरी से लाभ. हर्षदायक समाचार मिलेंगे. छात्रों के लिए समय ठीक रहेगा.
कुंभ
स्वास्थ्य में सुधार. दिमागी तनाव दूर होंगे.पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.
मीन
सामयिक प्रयास सफल होंगे. व्यापार में लाभ. समस्याओं का निराकरण होकर नौकरी में कुछ उन्नति होने की संभावना बन रही है.