पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर

पलामू के शांति की रानी महा गिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने युवाओं को लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने को कहा, तभी सफलता मिलेगी. इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

By Samir Ranjan | December 11, 2022 6:25 PM
undefined
पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर 7
युवा क्रिसमस मिलन समारोह

पलामू के मेदिनीनगर स्टेशन रोड स्थित शांति की रानी महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाल्टनगंज धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रसाशक बिशप थियोडोर मास्करेन्हास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मांडर की विधायक शिल्पा नेहा तिर्की मौजूद थी. इस मौके पर डाल्टनगंज धर्मप्रांत अंतर्गत आने वाले चर्चो के युवा अनुयायियों के बीच बाइबल से संबंधित क्विज प्रतियोगिता कराया गया.

पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर 8
अपने आदिवासियत को बचाए रखने की जरूरत : बिशप थियोडोर मास्करेन्हास

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए डाल्टनगंज धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि आदिवासी समाज के युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि अगर परम शक्तिमान ईश्वर एवं उनके पुत्र ने उन्हें आदिवासी बनाया है, तो ये उनकी इच्छा है. इसलिए प्रभु की दी हुई आदिवासियत को बचाकर रखने की जरूरत है. यह आदिवासियों का सौभाग्य है कि प्रभु उन्हें आदिवासी बनाया. ईश्वर से मिली इस आदिवासियत को हर हाल में बचाये रखने की जरूरत है. उन्होंने सभी को आने वाले नये साल और क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर 9
युवा भटके नहीं अपने लक्ष्य पर अडिग रहे : मांडर विधायक

वहीं, मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि समाज में सभी जगह भटकाव की स्थिति है. इससे निबटने का सही तरीका क्या है यह बिना जाने लोग राह तलाश लेते हैं. अपनी मंजिल को तलाशने के पहले युवाओं को अच्छी तरह से सोच-विचार करना होगा. चाहे व राजनीति हो या खेल, नौकरी हो या बिजनेस. बिना किसी भटकाव के युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की जरूरत है, तभी सफलता मिलेगी.

पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर 10
डाल्टनगंज धर्मप्रांत के कई पल्लियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

युवा क्रिसमस मिलन समारोह में डाल्टनगंज धर्मप्रांत के अंतर्गत आने वाले पल्लियों के छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. महुआडांड़ मिशन की बच्चियों ने खूबसूरत सामूहिक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर सबकी वाहवाही बटोरी. मौके पर चैनपुर, चियांकी, मेदिनीनगर, महुआडांड़, गारू, अक्सी, नावाडीह आदि पल्लियों के सांस्कृतिक टीम द्वारा बाइबल पर आधारित नाटक, नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए. नाटक के माध्यम से माता मरियम एवं प्रभु यीशु की जिंदगी की कई पहलुओं को दर्शाया गया.

पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर 11
विजेता प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

इस अवसर पर क्विज, गीत एवं नृत्य के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाकर प्रतिभागी काफी खुश नजर आएं. क्विज प्रतियोगिता में कंजिया पल्ली टीम को प्रथम, गढ़वा पल्ली टीम को द्वितीय एवं महूयाबथान पल्ली टीम को तृतीय पुरस्कार मिला. 

पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर 12
समारोह में ये थे शामिल

कार्यक्रम को सफल बनाने में रांची के Apostolic स्कूल के निदेशक फादर नरेश कुजूर, डाल्टनगंज धर्मप्रांत के युवा कार्य निदेशक फादर प्रदीप बाखला, फादर विजय टोप्पो,  फादर सुमित, फादर सुमन मिंज,  फादर रोशन केरकेट्टा, फादर प्रदीप पन्ना, सिस्टर सोसन लकड़ा, सिस्टर जॉली एफसीसी, युवा सहयोगी अध्यक्ष समीर केरकेट्टा, उपाध्यक्ष मेघा लकड़ा आदि का सराहनीय योगदान रहा. वहीं, इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र के विश्वासी भी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Next Article

Exit mobile version