हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

By Akarsh Aniket | December 7, 2025 9:05 PM

प्रतिनिधि, विश्रामपुर थाना पुलिस ने शनिवार को रात एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि शनिवार को पुलिस द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु तोलरा-लालगढ़ मुख्य पथ पर वाइन शॉप के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान तोलरा की ओर से आ रही एक कार (जेएच -1 जीए 5301) आ रही थी. लेकिन पुलिस को देखते ही चालक ने कार को पीछे कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की टीम ने कार को पकड़ लिया. इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर कार में बैठे दो लोग भागने में सफल रहे. वहीं कार चला रहा युवक को पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल मिला, जिसमें तीन गोली लोड थी. युवक नौगढ़ ओपी थाना क्षेत्र निवासी विनय मिश्रा का पुत्र गुंजन मिश्रा है. उन्होंने बताया कि अवैध हथियार रखने के मामले को दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस निरीक्षक रामशीष पासवान ने बताया कि इसके दो और फरार साथी की भी पहचान हो गयी है. जिसमें से एक अमवा के रोहित मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा व दूसरा नवगाढ़ा के गुप्तेश्वर सिंह उर्फ गुप्ता सिंह हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने दावा किया कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है