Elon Musk भी बनाएंगे ChatGPT जैसा चैटबॉट, लॉन्च की AI कंपनी X.AI

Elon Musk ChatGPT OpenAI rival X.AI - ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने चैटजीपीटी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए X.AI नाम से एक नयी कंपनी बनायी है.

By Rajeev Kumar | April 16, 2023 6:39 PM
undefined
Elon musk भी बनाएंगे chatgpt जैसा चैटबॉट, लॉन्च की ai कंपनी x. Ai 6

Elon Musk ChatGPT OpenAI rival X.AI : माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से फंडिंग प्राप्त ओपन एआई (OpenAI) के चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने X.AI कॉर्प नाम का एक फर्म रजिस्टर कराया है. इसके जरिये मस्क अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे वह ChatGPT निर्माता OpenAI को टक्कर दे सकें.

Elon musk भी बनाएंगे chatgpt जैसा चैटबॉट, लॉन्च की ai कंपनी x. Ai 7

एलन मस्क एकमात्र लिस्टेड निदेशक
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी का हेडक्वॉर्टर टेक्सास के नेवादा में बताया गया है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड निदेशक हैं. मस्क ने अपने पारिवारिक कार्यालय के निदेशक जेरेड बिर्चेल को कंपनी का सचिव बनाया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की मानें, तो X.AI ने निजी कंपनी के लिए 10 करोड़ शेयरों की बिक्री को अधिकृत किया है.

Elon musk भी बनाएंगे chatgpt जैसा चैटबॉट, लॉन्च की ai कंपनी x. Ai 8

माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई से मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क एक ऐसी एआई कंपनी बनाना चाहते हैं, जो चैटजीपीटी नामक सफल एआई चैटबॉट की निर्माता फर्म माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई से मुकाबला कर सके. इसे विडंबना ही कहेंगे कि एक समय में एलन मस्क ने ही OpenAI की शुरुआत में 10 करोड़ डॉलर लगाये थे, लेकिन आगे चलकर वह कंपनी से बाहर होना पड़ गया.

Elon musk भी बनाएंगे chatgpt जैसा चैटबॉट, लॉन्च की ai कंपनी x. Ai 9

एलन मस्क का एआई प्लान
आपको बता दें कि एलन मस्क OpenAl की शुरुआत में शामिल थे. उन्होंने 2015 में कंपनी शुरू करने में मदद की, लेकिन 2018 में मस्क ने ओपनएआई का बोर्ड छोड़ दिया और तब से वह कई बार इसकी आलोचना कर चुके हैं. खबरों की मानें, तो इसी साल फरवरी महीने में मस्क ने चैटजीपीटी बनानेवाली कंपनी को टक्कर देने के लिए एक नयी AI रिसर्च लैब्रोटरी बनाने को लेकर शोधकर्ताओं से संपर्क साधा था. अब X.AI को शुरू करने के लिए वह निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं.

Elon musk भी बनाएंगे chatgpt जैसा चैटबॉट, लॉन्च की ai कंपनी x. Ai 10

ओपनएआई दुनिया की सबसे बड़ी एआई कंपनी
ओपनएआई ने मार्च 2019 में इस बात की घोषणा की कि वह मुनाफे के लिए काम करनेवाली एक युनिट बना रहा है, ताकि अपने स्टाफ को पेमेंट देने के लिए पर्याप्त धन जुटा सके. इसके कुछ ही महीनों में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई में एक अरब डॉलर का निवेश किया. ओपनएआई का पिछला वैल्युएशन 20 अरब डॉलर के आसपास था और यह दुनिया की सबसे बड़ी एआई समर्थित कंपनी बन चुकी है.

Next Article

Exit mobile version