WPL Auction Top 5 Expensive Players: फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, देखें 5 सबसे महंगी खिलाड़ी

WPL Auction Top 10 Expensive Players: महिला प्रीमियर लीग नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना रहीं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स ने 3.4 करोड़ रुपए खरीदा. स्मृति के अलावा कई खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बरसाया. यहां देखें 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों की लिस्ट.

By Sanjeet Kumar | February 14, 2023 8:47 AM
undefined
Wpl auction top 5 expensive players: फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, देखें 5 सबसे महंगी खिलाड़ी 7

WPL Auction 2023 TOP 10 Expensive Players: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हो गई है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन में 13 फरवरी को आयोजित इस ऑक्शन में 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों को खरीदा. इस दौरान फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया. भारत की स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. ऐसे में आइए जानते हैं WPL 2023 के ऑक्शन की सबसे महंगी 5 खिलाड़ियों के बारे में.

Wpl auction top 5 expensive players: फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, देखें 5 सबसे महंगी खिलाड़ी 8

भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग के नीलामी में सबसे महंगी बिकी. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को हराते हुए 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा.

Wpl auction top 5 expensive players: फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, देखें 5 सबसे महंगी खिलाड़ी 9

मंहगे खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऐश्ली गार्डनर रहीं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को गौतम अडानी की गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. गार्डनर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ी रहीं. 

Also Read: WPL Auction 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा को खरीदा, देखें पूरी लिस्ट
Wpl auction top 5 expensive players: फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, देखें 5 सबसे महंगी खिलाड़ी 10

तीसरे नंबर पर नताली सिवर हैं. इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा. 30 वर्षीय साइवर महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं.

Wpl auction top 5 expensive players: फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, देखें 5 सबसे महंगी खिलाड़ी 11

चौथे नंबर पर भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं. दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. दीप्ति शर्मा फिलहाल महिला गेंदबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तीसरे और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. दीप्ति देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी रहीं.

Wpl auction top 5 expensive players: फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, देखें 5 सबसे महंगी खिलाड़ी 12

पांचवें नंबर पर जेमिमा रॉड्रिग्स रहीं. उन्हें 2.20 करोड़ में दिल्ली कैपिट्ल्स ने स्क्वॉड में शामिल किया. जेमिमा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 38 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दिलायी थी.

Next Article

Exit mobile version