Aero India 2023: एयरो इंडिया में F-35 फाइटर विमानों ने दिखाया दम, यहां देखें तस्वीरें

Aero India 2023 के 14वें एडिशन में अमेरिकी एयर फाॅर्स की पांचवीं जेनरेशन के फाइटर प्लेन F-35A लाइटनिंग टू ने हिस्सा लिया. यूटा के हिल एयर फोर्स बेस से उड़ान भरने के बाद अमेरिकी फाइटर प्लेन F-35A लाइटनिंग टू ने अपने परफॉरमेंस से दर्शकों को काफी लुभाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 5:17 PM
undefined
Aero india 2023: एयरो इंडिया में f-35 फाइटर विमानों ने दिखाया दम, यहां देखें तस्वीरें 7

Aero India 2023: युनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स (यूएसएएफ) के नवीनतम पांचवीं पीढ़ी के F-35 लड़ाकू विमानों ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया’ में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया.

Aero india 2023: एयरो इंडिया में f-35 फाइटर विमानों ने दिखाया दम, यहां देखें तस्वीरें 8

स्टेल्थ (रडार की पकड़ से बचने में सक्षम), सुपरसोनिक, बहुउद्देशीय ‘F-35A लाइटनिंग टू’ और ‘एफ-35ए ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर’ ने यहां वायु सेना स्टेशन येलहंका में पांच दिवसीय एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी में पहली बार प्रदर्शन किया.

Aero india 2023: एयरो इंडिया में f-35 फाइटर विमानों ने दिखाया दम, यहां देखें तस्वीरें 9

अमेरिका के उताह में हिल वायुसैनिक अड्डे से यात्रा के बाद, F-35A लाइटनिंग टू टीम ने आज अपनी हवाई क्षमताओं के प्रदर्शन के साथ यहां मौजूद लोगों की भीड़ को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.

Aero india 2023: एयरो इंडिया में f-35 फाइटर विमानों ने दिखाया दम, यहां देखें तस्वीरें 10

अलास्का के ईल्सन वायुसैनिक अड्डे से आए F-35A लाइटनिंग टू को प्रदर्शन के लिये रखा गया है.

Aero india 2023: एयरो इंडिया में f-35 फाइटर विमानों ने दिखाया दम, यहां देखें तस्वीरें 11

F-35 के अलावा ‘F-16 फाइटिंग फाल्कन’ ने भी हवाई प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया.

Aero india 2023: एयरो इंडिया में f-35 फाइटर विमानों ने दिखाया दम, यहां देखें तस्वीरें 12

F/A-18E और F/A-18F सुपर हॉर्नेट बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान को भी प्रदर्शनी के लिये रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version