दिल्ली-यूपी से लेकर पंजाब-राजस्थान तक ठिठुरा उत्तर भारत, 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा, अलर्ट जारी
Cold Wave Alert: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी झेल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक ठंड और शीतलहर का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है. सबसे बुरा हाल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान का है जहां कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के पास पहुंच गया है.
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों का ठंड से बुरा हाल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में कुछ इलाकों का पारा और गिर सकता है. आईएमडी के मुताबिक पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. ऐसे में आईएमडी का ठंड में इजाफे का पूर्वानुमान लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में इस सीजन का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
कश्मीर में भीषण ठंड से थोड़ी राहत
कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का दौर जारी है. हालांकि सोमवार को न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके कारण घाटी को भीषण शीत लहर से कुछ राहत मिली है. इसके बाद भी न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे रहा. शून्य से नीचे के तापमान और साफ आसमान के कारण डल झील और घाटी में स्थित अन्य जल निकायों के कुछ हिस्से जम गए.भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 21 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान गिरा
दिल्ली में ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. सोमवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी महसूस की गई. कई मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान लुढ़ककर करीब तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. आईएमडी के मुताबिक इससे पहले 16 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान गिरकर 1.4 डिग्री सेल्सियस हो गया था. आईएमडी अगले दो दिन तक दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. रविवार रात सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में लगभग पूरे राजस्थान में शीत लहर दर्ज की गई. कई जगह अति शीत लहर और शीत दिवस भी रहा. इसने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में कई जगह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में शीतलहर का दौर अभी जारी रह सकता है.
शून्य के पास पहुंचा हरियाणा-पंजाब का न्यूनतम तापमान
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हरियाणा के गुरुग्राम और पंजाब के बठिंडा कड़ाके की ठंड से जम रहा है. दोनों जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक गुरुग्राम में 11 जनवरी 1971 को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि पंजाब के बठिंडा में 17 जनवरी 2023 को न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुग्राम में सोमवार को औसत न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिन तक भीषण ठंड जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मंगलवार को कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल में गिरा न्यूनतम तापमान, पुरुलिया में पाला जमा
पश्चिम बंगाल में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पुरुलिया में पिछले कुछ दिन से जारी ठंड के कारण खेतों और वनस्पति पर पाला जम रहा है. घास के मैदानों, भूसे के ढेरों, बांस के डंडों, लोहे के पाइप और यहां तक कि चार पहिया वाहनों पर भी पाला देखा गया, जिसके बाद इस क्षेत्र की तुलना सिक्किम और दार्जिलिंग से की जाने लगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में ठंड का सिलसिला जारी रह सकता है. एक बिना लिखा हुआ आयताकार तस्वीर बना दें.
