गढ़वा : आंधी-तूफान व बारिश से गोदरमाना में मची तबाही, कहीं सड़क पर तो कहीं मकान पर गिरा पेड़, देखें PICS

झारखंड के सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर रखा है. इस बीच, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है. गढ़वा के गोदरमाना में आंधी-तूफन व बारिश की वजह से तबाही मची. कहीं पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गये, तो कहीं विशाल पेड़ उखड़कर मकान पर गिर गया. तस्वीरों में देखें तबाही.

By Mithilesh Jha | June 7, 2023 1:53 PM
undefined
गढ़वा : आंधी-तूफान व बारिश से गोदरमाना में मची तबाही, कहीं सड़क पर तो कहीं मकान पर गिरा पेड़, देखें pics 6

समूचे झारखंड में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने सभी 24 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी कर रखा है. लेकिन, बीच-बीच में कुछ-कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो जा रही है. इसके साथ तेज हवाएं भी चलती हैं, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान होता है. गढ़वा जिले के गोदरमाना में भी ऐसा ही हुआ है. गोदरमाना में तेज हवाओं के साथ बारिश में कहीं पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गये, तो कहीं विशाल पेड़ उखड़ गये.

गढ़वा : आंधी-तूफान व बारिश से गोदरमाना में मची तबाही, कहीं सड़क पर तो कहीं मकान पर गिरा पेड़, देखें pics 7

गोदरमाना एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को शाम करीब 5:30 बजे से अचानक तेज हवाएं चलने लगीं. लोगों ने इसे आंधी-तूफान करार दिया. कहा कि आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण कई घरों से एसबेस्टस की छत उड़ गयी. गोदरमाना में बड़ी संख्या में पेड़ उखड़कर या टूटकर सड़क पर या मकान पर गिर गये.

गढ़वा : आंधी-तूफान व बारिश से गोदरमाना में मची तबाही, कहीं सड़क पर तो कहीं मकान पर गिरा पेड़, देखें pics 8

बदले मौसम की वजह से अस्थायी निर्माण को ज्यादा नुकसान हुआ है. पुलिस पिकेट गोदरमाना का किचेन शेड भी ढह गया. हालांकि, इस पर कोई पेड़ नहीं गिरा था. तेज हवाओं की वजह से टीन से बना शेड गिर गया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गढ़वा : आंधी-तूफान व बारिश से गोदरमाना में मची तबाही, कहीं सड़क पर तो कहीं मकान पर गिरा पेड़, देखें pics 9

कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं. गोदरमाना में ही एक दुकान थी, जिसमें चिकेन की बिक्री होती थी. तेज हवाओं की वजह से दुकान के लिए बनायी गयी झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि, यह झोपड़ी पूरी तरह से नहीं गिरी, इसलिए कोई खास नुकसान नहीं हुआ.

गढ़वा : आंधी-तूफान व बारिश से गोदरमाना में मची तबाही, कहीं सड़क पर तो कहीं मकान पर गिरा पेड़, देखें pics 10

उधर, गोदरमाना एक सीमेंट के दाम की छत तेज हवा में उड़ गयी. एसबेस्ट्स की शीट पूरी तरह से उड़ गयी. दुकान के मालिक का कहना है कि तेज हवाओं की वजह से उनके गोदाम की छत से एसबेस्टस की शीट्स उड़ गयी, जिसकी वजह से गोदाम में रखी 300 बोरी सीमेंट पूरी तरह बर्बाद हो गयी.

Next Article

Exit mobile version