FIFA World Cup 2022: आज से चढ़ेगा फुटबॉल फीवर, 29 दिन..64 मैच.., विजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रूपये

रविवार की रात साढ़े 9 बजे से कतर और इक्वाडोर के बीच मैच के साथ जब फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होगा, तो नजारा कुछ अलग ही होगा. लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार की तिकड़ी जहां सबसे अधिक ध्यान खींचेगी, तो वहीं एम्बाप्पे जैसे युवा सितारे विरोधियों के छक्के छुड़ाते हुए दिखेंगे.

By Sanjeet Kumar | November 20, 2022 9:56 AM
undefined
Fifa world cup 2022: आज से चढ़ेगा फुटबॉल फीवर, 29 दिन.. 64 मैच.. , विजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रूपये 7

FIFA World Cup 2022: हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप के रंग में रंगनेवाले भारतीय खेल प्रशंसकों पर रविवार से फुटबॉल का फीवर चढ़ेगा. कतर में पहली बार आयोजित हो रहे विश्व कप फुटबॉल में भारत भले ही नहीं खेल रहा है, लेकिन यह प्रतियोगिता भारत के फुटबॉल प्रशंसकों के बीच जुनून पैदा करती है. फुटबॉल के दीवानों के लिए जहां यह प्रतियोगिता नयी व्यूह रचनाओं को देखने का सबसे बड़ा मंच है, वहीं प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों के साथ जुड़ने का मौका भी देता है.

Fifa world cup 2022: आज से चढ़ेगा फुटबॉल फीवर, 29 दिन.. 64 मैच.. , विजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रूपये 8

रविवार की रात साढ़े नौ बजे से कतर और इक्वाडोर के बीच मैच के साथ जब फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होगा, तो नजारा कुछ अलग ही होगा. लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार की तिकड़ी जहां सबसे अधिक ध्यान खींचेगी, तो वहीं एम्बाप्पे जैसे युवा सितारे विरोधियों के छक्के छुड़ाते हुए दिखेंगे. कतर की सरकार ने इसे यादगार बनाने के लिए सभी इंतजाम किये हैं. वहीं वर्ल्ड कप विजेता टीम को 360 करोड़ मिलेंगे जबकि 245 करोड़ रुपये उपविजेता टीम को दिए जाएंगे.

Also Read: FIFA World Cup 2022 Schedule: 20 नवंबर से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ, जानें कब और कहां देंखें LIVE
Fifa world cup 2022: आज से चढ़ेगा फुटबॉल फीवर, 29 दिन.. 64 मैच.. , विजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रूपये 9

ओपनिंग सेरेमनी में BTS और नोरा फतेही का दिखेगा जलवा

ओपनिंग सेरेमनी कतर के अब बायत स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रविवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. उद्घाटन समारोह में दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे. इनमें सबसे बड़ा नाम कोरियन बैंड BTS का है, जो यहां अपना जलवा बिखेंरेगे. वहीं भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही अपने डांस से जलवा बिखेरेंगी. बता दें कि पहली बार परंपरा से हट कर इसका आयोजन नवंबर महीने में हो रहा है.

Fifa world cup 2022: आज से चढ़ेगा फुटबॉल फीवर, 29 दिन.. 64 मैच.. , विजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रूपये 10

रोनाल्डो-मेसी का अंतिम विश्व कप !

फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में हो रहा है. यह पहला मौका है, जब कोई मिडिल इस्ट देश इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. वहीं दुनिया के महान फुटबॉलर अर्जेंटीना के मेसी और पुर्तगाल के रोनाल्डो का अंतिम विश्व कप हो सकता है. हालांकि दोनों अब तक विश्व खिताब नहीं जीत सके हैं.

Fifa world cup 2022: आज से चढ़ेगा फुटबॉल फीवर, 29 दिन.. 64 मैच.. , विजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रूपये 11

एशिया से पहली बार छह टीमें

विश्व कप में एशिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, पर पहली बार 32 टीमों में से एशियाई परिसंघ में शामिल छह टीमें-कोरिया, जापान, सऊदी अरब, कतर, ईरान, ऑस्ट्रेलिया चुनौती देती हुईं नजर आयेंगी. वहीं अर्जेंटीना, ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस जर्मनी का टीमें खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे दिखायी दे रही हैं. पिछली बार क्रोएशिया की तरह छोटे देश भी चौंका सकते हैं.

Also Read: Google Doodle: गूगल पर दिखा FIFA World Cup 2022 का जलवा, स्मार्टफोन पर भी ऑनलाइन खेलने की मिलेगी सुविधा
Fifa world cup 2022: आज से चढ़ेगा फुटबॉल फीवर, 29 दिन.. 64 मैच.. , विजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रूपये 12

फीफा वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर भी देख जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version