जिले भर में पुलिसकर्मियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ
थाना परिसरों व जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम
By ABDHESH SINGH |
साहिबगंज
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले भर में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना परिसरों एवं जिला पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने मतदाता जागरूकता फैलाने तथा लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस क्रम में नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कर्मियों ने निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार मतदान को बढ़ावा देने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया. वहीं जिरवाबाड़ी थाना परिसर में प्रभारी थाना प्रभारी अजीत लाकड़ा की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर मताधिकार के महत्व, मतदान में अधिकाधिक भागीदारी तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया. इसी तरह जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं जवानों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक नागरिक का मत लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है. साथ ही पुलिस बल ने आम जनता को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने तथा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने का भी संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है