T20 World Cup 2025 से पहले रोहित शर्मा और कोहली को लेकर पूर्व क्रिकेटर की बड़ी चेतावनी
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत की 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस चयन पर अपनी राय रखते हुए कुछ फैसलों पर हैरानी और निराशा जताई है. खासतौर पर शुभमन गिल और जितेश शर्मा को टीम से बाहर किए जाने को लेकर कार्तिक ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.
Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर हैरान हैं. गिल के साथ-साथ कार्तिक ने जितेश शर्मा को भी टीम से बाहर किए जाने पर निराशा व्यक्त की. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को जीत दिलाने में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ईशान किशन ने टीम में वापसी की है. दक्षिण अफ्रीका में 3-1 से सीरीज जीत में शामिल न होने के बाद रिंकू सिंह भी टी20 टीम में वापस लौटे हैं. कुल मिलाकर कार्तिक ने टीम को कागज पर बेहद मजबूत बताया. हालांकि, उन्होंने कुछ संभावित कमजोरियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव के बिना टी20 विश्व कप में उतरेगा.
सूर्यकुमार के फॉर्म पर कार्तिक ने जताई चिंता
दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव के हालिया फॉर्म पर भी चिंता जताई, हालांकि उन्होंने उनका समर्थन करते हुए कहा कि एक बार फॉर्म में वापस आने के बाद वह इसे अपनी ताकत में बदल लेंगे. कार्तिक ने कहा, ‘कागज पर भारत एक मजबूत टीम दिखती है, चाहे आप इसमें किसी भी नाम को जोड़ लें, यह टीम वाकई दमदार है. हर क्षेत्र में उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं: सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, सर्वश्रेष्ठ स्पिनर: वरुण चक्रवर्ती, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या और शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह. इन चारों खिलाड़ियों के साथ, विश्व कप में उतरने के लिए आपके पास एक मजबूत प्लेइंग इलेवन होगी.’
विराट और रोहित की खलेगी कमी
कार्तिक ने भारत की कमजोरियों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘भारत की कुछ कमजोरियां हैं: टी20 विश्व कप में पहली बार, उनके पास रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसे दो महानतम खिलाड़ियों का विश्व कप टीम में अनुभव नहीं होगा और दूसरी बात सूर्यकुमार यादव की फॉर्म है. हालांकि, हम सभी जानते हैं कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. क्या फॉर्म में आने पर यह कमजोरी उनकी ताकत बन जाएगी? बिल्कुल बनेगी. चलिए, अंत में शुभमन गिल का नाम भी लेते हैं. इसकी उम्मीद नहीं थी और मुझे जितेश शर्मा के लिए बहुत बुरा लग रहा है. इस टीम से दो चौंकाने वाले नाम बाहर किए गए हैं.’
गिल और जितेश के बाहर होने से हैरान हैं कार्तिक
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर शुरुआत में कहा,’आज की सबसे बड़ी खबर: भारत की टी20 विश्व कप टीम की घोषणा हो गई है और अंदाजा लगाइए क्या हुआ? टी20 टीम के मौजूदा उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है. सिर्फ प्लेइंग इलेवन से ही नहीं, बल्कि पूरी टीम से. वे एक अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहते थे और उन्होंने ईशान किशन को टीम में लिया और जितेश शर्मा को भी बाहर कर दिया. जितेश शर्मा की जगह रिंकू सिंह को मौका मिलेगा. यह बहुत बड़ी खबर है. शुभमन गिल और जितेश शर्मा को टीम से बाहर करना. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. इससे साफ पता चलता है कि टीम में कुछ स्पष्टता की कमी है. उन्होंने इतने लंबे समय तक शुभमन गिल का साथ दिया और जिस दिन टीम का चयन हुआ, उसी दिन उन्हें बाहर कर दिया.’
ये भी पढ़ें…
India vs Pakistan: U19 एशिया कप फाइनल में हारा भारत, पाकिस्तान ने जीती ट्रॉफी
Watch Video: वैभव सूर्यवंशी ने अली राजा को दिखाई औकात, भारत-पाकिस्तान मैच में मैदान पर हुआ लफड़ा
