एसीबी ने जेल में बंद विनय सिंह से दूसरे दिन भी की पूछताछ

भूमि घोटाला मामले में जेपी केंद्रीय कारा में बंद हैं नेक्सजेन शोरूम के मालिक विनय सिंह

By SUNIL PRASAD | December 17, 2025 11:08 PM

हजारीबाग. गैर मजरूआ खास जंगल भूमि घोटाले मामले के जेल में बंद आरोपी नेक्सजेन शोरूम के मालिक विनय सिंह से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को तीन घंटे तक जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक एसीबी ने विनय सिंह की पत्नी, रिश्तेदारों व परिवार के अन्य सदस्यों से भी अवैध रूप से जमीन खरीद-बिक्री के संबंध में कई सवाल पूछे. एसबी ने इस मामले में जेल में बंद सात अन्य आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं की. एसीबी ने विनय सिंह से 16 नवंबर को भी पूछताछ की थी. सूत्रों ने बताया कि जेल में पूछताछ के दौरान विनय सिंह सहज नहीं दिख रहे थे. जिस कारण एसीबी के सवालों का जवाब देने में लड़खड़ा रहे थे.

एलआइसी एजेंट की मोटरसाइकिल चोरी

बरही. बरहीडीह निवासी आदर्श राज की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. आदर्श मोटरसाइकिल को एलआइसी ऑफिस के पास खड़ी कर पैसा जमा करने गया था. लौटकर आया तो मोटरसाइकिल अपने जगह पर नहीं थी. घटना 15 दिसंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे की है. भुक्तभोगी ने बरही थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. चोरी गयी मोटरसाइकिल का नंबर जेएच02एजेड-7393 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है