Zubeen Garg Death Case: ज़ुबीन गर्ग मौत मामले में बक्सा जेल के बाहर हिंसा, वाहनों को किया आग के हवाले

Zubeen Garg Death Case: असम के बक्सा जिला जेल के बाहर बुधवार को जोरदार हिंसा हुई. जिसमें कुछ लोगों ने जेल के बाहर प्रदर्शन किया और फिर वाहनों पर पथराव के बाद आग के हवाले कर दिया.

By ArbindKumar Mishra | October 15, 2025 6:20 PM

Zubeen Garg Death Case: असम के बक्सा जिले में बक्सा जिला जेल के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, वाहनों में आग लगा दी गई और पथराव किया गया.

जेल के बाहर क्यों भड़की हिंसा

जुबीन गर्ग के लिए न्याय की मांग करते हुए, बड़ी संख्या में लोग बक्सा जिला जेल के पास जमा हो गए और उनमें से कुछ ने आरोपियों को जेल ले जा रहे वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद हिंसा भड़की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.

पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पिछले महीने सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पांचों आरोपियों में मुख्य कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत, जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग (निलंबित एपीएस अधिकारी) और दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) नंदेश्वर बोरा शामिल हैं.

कोर्ट के आदेश के बाद बक्सा जेल में पांचों आरोपियों को ले जाया गया था

अदालत ने सभी पांच आरोपियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए यह भी आदेश दिया कि उन्हें ऐसी जेल में भेजा जाए जहां कम कैदी हों. एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अधिकारियों ने सभी पांचों आरोपियों को मुसलपुर स्थित बक्सा जेल में स्थानांतरित करने का फैसला किया, जिसका उद्घाटन दो महीने पहले हुआ था और जहां अभी कोई कैदी नहीं है.