38 पत्नियों और 89 बच्चे के पिता जिओना चाना का निधन, मुख्यमंत्री ने ट्‌वीट कर दी जानकारी

दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का आज मिजोरम के बकटावंग तलंगनुम गांव में निधन हो गया. वे अपने पीछे 38 पत्नियां, 89 बच्चे और 33 पोते-पोतियां और कई परपोते पोतियां छोड़ गये हैं. उनके निधन की सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने ट्‌वीट कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 6:55 PM

दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का आज मिजोरम के बकटावंग तलंगनुम गांव में निधन हो गया. वे अपने पीछे 38 पत्नियां, 89 बच्चे और 33 पोते-पोतियां और कई परपोते पोतियां छोड़ गये हैं. उनके निधन की सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने ट्‌वीट कर दी.

जोरामथांगा ने ट्‌वीट किया, जिओना चाना के निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के कारण बकटावंग तलंगनुम गांव प्रदेश में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. जिओना चाना 76 वर्ष के थे.

जिओना का गांव मध्य सेरछिप जिले में स्थित है जो मिज़ोरम की राजधानी आइज़ॉल से 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. जिओना चाना का जन्म 21 जुलाई 1945 को हुआ था. उन्होंने 17 साल की उम्र में पहली शादी की थी उनकी पत्नी ज़थियांगी उनसे उम्र में तीन साल बड़ी थी. उनके परिवार में 200 से अधिक लोग थे.

जिओना चाना के परिवार की महिलाएं खेत में काम करती थीं और वे एक साथ खुश थीं. चाना की पत्नियां सुबह से परिवालों के लिए खाना बनाती थीं और उन्हें अपने पति से कोई शिकायत भी नहीं थी.

Also Read: Weather News : भूस्खलन के कारण उत्तर प्रदेश से नेपाल की ओर जाने वाला पोखरा- सोनौली मार्ग बंद, तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश

Next Article

Exit mobile version