Election Commission: वोटर बनने के लिए नहीं करना होगा 18 साल का इंतजार, इतनी आयु में ही करायें पंजीकरण

Election Commission: कुछ समय पहले तक, किसी वर्ष एक जनवरी को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र होते थे. एक जनवरी के बाद 18 साल के होने वालों को मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए पूरे एक साल तक इंतजार करना पड़ता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 10:47 PM

Election Commission: मतदाता बनने के लिए पंजीकरण कराने हेतु अब 18 साल की आयु पूरी करने की जरूरत नहीं है. अब 17 साल की आयु में ही मतदाता बनने के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे. चुनावों में युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत निर्वाचन आयोग ने एक नया फैसला किया है. इसके तहत 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराने के लिए अब 17 साल से अधिक उम्र के युवा अग्रिम आवेदन कर सकते हैं.

अब एक साल नहीं करना होगा इंतजार

कुछ समय पहले तक, किसी वर्ष एक जनवरी को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र होते थे. एक जनवरी के बाद 18 साल के होने वालों को मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए पूरे एक साल तक इंतजार करना पड़ता था. चुनाव कानून में बदलाव के बाद, लोग एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 साल की उम्र में मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं.

Also Read: Election Commission: एक साथ दो सीट पर चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक, EC ने सरकार से की संशोधन की मांग
चुनावी तंत्र को तकनीक-सक्षम समाधान तैयार करने का निर्देश

बृहस्पतिवार को जारी निर्वाचन आयोग के एक बयान के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के नेतृत्व में आयोग ने राज्यों में चुनावी तंत्र को तकनीक-सक्षम समाधान तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि युवाओं को अपना अग्रिम आवेदन करने में सुविधा हो. बयान में कहा गया है, ‘अब से, मतदाता सूची को हर तिमाही में अपडेट किया जायेगा और पात्र युवाओं को उस वर्ष की अगली तिमाही में पंजीकृत किया जा सकता है, जिसमें वे 18 वर्ष के हुए होंगे.’

अग्रिम आवेदन 9 नवंबर, 2022 को या उसके बाद जमा किये जा सकेंगे

निर्वाचन आयोग ने बाद में कहा, ‘अग्रिम आवेदन 9 नवंबर, 2022 को या उसके बाद जमा किये जा सकते हैं. यह वह तारीख है, जब मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया जायेगा.’ इसमें कहा गया है कि मतदाता सूची, वर्ष 2023 के वार्षिक संशोधन के वर्तमान चरण के लिए, कोई भी नागरिक जो एक अप्रैल, एक जुलाई और 2023 के एक अक्टूबर तक 18 वर्ष के हो रहे हैं, वह भी मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तारीख से मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए अग्रिम आवेदन जमा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version