Yogi Adityanath Gift: दीपावली-छठ पर योगी सरकार का ट्रैवल प्लान, दिल्ली-पूर्वांचल समेत कई रूटों पर अतिरिक्त बस सेवा

Yogi Adityanath Gift: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली, भैयादूज और छठ जैसे प्रमुख पर्वों पर प्रदेशवासियों की बड़ी सौगत दी है. लोगों की घर वापसी पूरी तरह सुरक्षित और आसान हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने विशेष योजना लागू की है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक ‘पर्व प्रोत्साहन अवधि’ घोषित करते हुए राज्यभर में अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है.

By ArbindKumar Mishra | October 15, 2025 8:35 PM

Yogi Adityanath Gift: त्योहारों में घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश के रूटों- लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या और कानपुर पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और इटावा के लिए भी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

परिवहन राज्यमंत्री ने क्या कहा?

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा, “छठ पर्व के दौरान पूर्वांचल के लाखों लोगों का घर वापसी सफर बिना किसी असुविधा के पूरा हो, यह सरकार की प्राथमिकता है. हर यात्री की सुरक्षित और सुगम यात्रा हमारी जिम्मेदारी है.”

सभी बसें रहेंगी ऑनरोड, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि 18 से 30 अक्टूबर की अवधि में सभी निगम बसें शत-प्रतिशत ऑनरोड रहेंगी. किसी भी अनफिट बस को सड़कों पर नहीं उतारा जाएगा. बसों की फिटनेस जांच, स्पेयर पार्ट्स, असेम्बली और रखरखाव की पूरी तैयारी कर ली गई है. बस अड्डों पर साफ-सफाई, पीने के पानी, बैठने की सुविधा, डिजिटल समय सारिणी और सहायता केंद्रों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है.

कर्मचारियों को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन बोनस

यूपी योगी आदित्यनाथ सरकार ने पर्व अवधि में मेहनत करने वाले कर्मचारियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की है.

चालक/परिचालक जो 12 दिन ड्यूटी कर प्रतिदिन 300 किमी संचालन करेंगे, उन्हें ₹400 प्रतिदिन की दर से ₹4,800 प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
13 दिन लगातार कार्य करने वालों को ₹450 प्रतिदिन की दर से ₹5,850 मिलेंगे.
अनुबंधित चालकों/परिचालकों को मानक से अधिक किलोमीटर पर ₹0.55 प्रति किमी अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.
कार्यशाला कर्मियों को 13 दिन की ड्यूटी पर ₹2,500, जबकि 12 दिन पर ₹2,100 एकमुश्त
प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा
क्षेत्रीय प्रबंधक: ₹10,000
सेवा प्रबंधक: ₹5,000
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक: बसों की संख्या के आधार पर प्रोत्साहन राशि

सुरक्षा पर सख्त निगरानी, हर चालक का होगा ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिया है कि पर्व अवधि में प्रवर्तन दल 24 घंटे सक्रिय रहेंगे, ताकि कोई भी नियम उल्लंघन न हो. सभी चालकों और परिचालकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट अनिवार्य किया गया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा में कोई समझौता न हो.

पर्वों में मुस्कुराएंगे चेहरे, सड़कों पर बढ़ेगी रौनक

योगी सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि दीपावली और छठ जैसे पारिवारिक त्योहारों पर हर व्यक्ति बिना चिंता के अपने घर पहुंच सके. अतिरिक्त बसें, बेहतर व्यवस्थाएं और प्रोत्साहित कर्मचारी – ये तीनों मिलकर इस बार के पर्व सीजन को सुरक्षित, खुशहाल और यादगार यात्रा अनुभव बनाएंगे.