Winter Session 2025: संसद के दूसरे दिन भी सत्तापक्ष और विपक्ष का टकराव जारी, SIR पर जोरदार हंगामा
Winter Session 2025: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद में सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव जारी रहा. SIR मुद्दे पर विपक्ष ने प्रदर्शन किया और चुनाव सुधारों पर बहस की मांग दोहराई.
Winter Session 2025: संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन भी टकराव भरा रहने के संकेत दे रहा है. विपक्ष ने सुबह 10:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी नेताओं ने चुनाव सुधारों पर तत्काल चर्चा की अपनी पुरानी मांग को दोहराते हुए सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं की अनदेखी का आरोप लगाया. इस दौरान दोनों ही सदनों में एसआईआर पर खूब हंगामा देखने को मिल रहा है.
विपक्ष का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, मतदाता सूची की शुद्धि और चुनावी फंडिंग से जुड़े मुद्दों पर संसद में व्यापक बहस होना आवश्यक है. इसी मांग को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया और संसद की कार्यवाही के दौरान भी यह मुद्दा उठाने की तैयारी जताई.
सरकार ने विपक्ष के आरोपों को नकारा
उधर, सरकार ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि चुनाव सुधार एक सतत प्रक्रिया है और इस पर पहले ही कई कदम उठाए जा चुके हैं. सरकार का यह भी कहना है कि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए हंगामे की रणनीति अपना रहा है. दोनों सदनों में आज भी जोरदार बहस देखने को मिल सकते हैं.
प्रियंका गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
मोबाइल हैंडसेट पर संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के DoT के निर्देशों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “यह एक जासूसी ऐप है…नागरिकों को प्राइवेसी का अधिकार है. हर किसी को परिवार, दोस्तों को मैसेज भेजने की प्राइवेसी का अधिकार होना चाहिए…वे इस देश को हर तरह से तानाशाही में बदल रहे हैं. संसद इसलिए काम नहीं कर रही है क्योंकि सरकार किसी भी चीज़ पर बात करने से मना कर रही है। विपक्ष पर इल्ज़ाम लगाना बहुत आसान है। वे किसी भी चीज़ पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं… एक स्वस्थ लोकतंत्र चर्चा की मांग करता है…”
