Weather Report: 24 घंटो तक इन राज्यो में बारिश का कहर, IMD का हाई अलर्ट

Weather Report: भारत मौसम विभाग ने 24 घंटों तक देश के अलग-अलग राज्यों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना बताई है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में आईएमडी ने आंधी और तूफान आने का अलर्ट जारी किया है.

By Neha Kumari | June 24, 2025 11:54 PM

Weather Report: देश में मौसम ने करवट ली है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 25 से 26 जून के दौरान उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण व गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

पूर्व और मध्य भारत के राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. मध्य प्रदेश में 25 से 27 जून तक लगातार भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ और सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के संकेत हैं. 

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी 25 से 27 जून के दौरान भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में  25 जून को बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. गरज-चमक और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल व माहे, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 25 से 27 जून तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.