Weather Forecast : दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर, यहां होगी भारी बारिश,जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Forecast today Live Update : उत्तर भारत (north India weather) के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड (cold wave) बढ़ा दी है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, Uttar Pradesh, West Bengal,Jharkhand,bihar,Madhya pradesh Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 11:45 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast today Live Update : उत्तर भारत (north India weather) के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड (cold wave) बढ़ा दी है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, Uttar Pradesh, West Bengal,Jharkhand,bihar,Madhya pradesh Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

भारी बारिश की संभावना

पश्चिम और दक्षिण भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इस दौरान ठंडी हवाएं चलने और कोहरा छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को दक्षिण भारत में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की संभावना है. उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के भागों में अगले 24 घंटों में ओले पड़ने का अनुमान है. देश के शेष भाग में मौसम सामान्य रहेगा.

मुंबई में बारिश

मुंबई के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है.

कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

कर्नाटक के तटीय और मलनाड क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि ऊपरी वायु चक्रवाती बनने से बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा आने की आशंका है. कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले दो दिनों के लिए दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिक्कमंगलुरु, हासन, कोडागु और शिवमोग्गा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा, मनाली में पारा शून्य से नीचे

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा और मनाली में पारा शून्य से नीचे चला गया है. शिमला स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में केलांग में 15 सेमी बर्फबारी हुई है. इसके बाद कल्पा में छह सेमी, पूह और कोठी में पांच-पांच सेमी हिमपात दर्ज किया गया है.

जानिए यूपी के जिलों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी के कुछ पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई. इस दौरान में राज्य के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या तथा झांसी मंडलों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. इस दौरान बांदा, राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम आमतौर पर सूखा रहने की संभावना है.

यूपी में अब बढ़ेगी सर्दी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जल्द थमेगा और इस कारण क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, विक्षोभ की वजह से बर्फीली पछुआ हवाओं का रुख बदल गया था. जिसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई, मगर अब विक्षोभ का असर जल्द खत्म हो जाएगा और आने वाले एक-दो दिनों में पछुआ हवा अपना असर दिखाएगी और ठिठुरन भरी सर्दी पड़ेगी. अगर कोई विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ तो सर्दी का दौर जारी रहेगा.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी

दिल्ली के हिस्सों में बृहस्पतिवार को मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता घट कर 300 मीटर हो गयी. वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तकरीबन चार सप्ताह में सबसे ज्यादा है. बादल छाए रहने की वजह से पिछले कुछ दिनों में शहर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

यहां पारा शून्‍य से नीचे

राजस्‍थान के एकमात्र पर्वतीय स्‍थल माउंट आबू में बीती बुधवार रात न्‍यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य के मैदानी भागों में फलौदी में न्‍यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाकी जगह भी रात का तापमान सामान्‍य से एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. बीती रात न्‍यूनतम तापमान जैसलमेर में सात डिग्री, अजमेर में 7.4 डिग्री, सीकर में 8.5 डिग्री, बाड़मेर में 8.9 डिग्री, बीकानेर में नौ डिग्री, अलवर में 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री से 24.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

गुरुवार को मौसम साफ

हिमाचल प्रदेश में चार दिन बारिश और बर्फबारी के बाद अब गुरुवार को मौसम साफ हो चुका है.

ठंड और कोहरे का सितम एक बार फिर शुरू

राजधानी दिल्ली में गुरुवार से ठंड और कोहरे का सितम एक बार फिर शुरू हुआ. शुक्रवार की शाम भी बरसात की संभावना है.

झारखंड में फिर ठंड बढ़ेगी

झारखंड में 12 जनवरी के बाद से एक बार फिर ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है. झारखंड में जनवरी महीनें में फिर से ठंड बढ़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बर्फबारी की संभावना नहीं

अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर के दूरदराज इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. लेकिन, 7 से 14 जनवरी तक भारी बर्फबारी की संभावना नहीं है.

बिहार का मौसम

बिहार से पश्चिमी विक्षोभ रूठा हुआ है. यही वजह है कि नमी युक्त पुरवैया हवा की चपेट में पूरा बिहार फंसा हुआ है. आगामी 24 घंटे तक कमोबेश यही स्थिति रहने के आसार हैं. हालात ऐसे हैं कि प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री अधिक है.

बिहार में कनकनी

बिहार की राजधानी पटना में सुबह धूप निकलने के बावजूद वातावरण में कनकनी बनी हुई है. बर्फीली हवाओं के कारण आकाश से बादल साफ हुए हैं, लेकिन गलन काफी बढ़ गई है.

भंवर में फंसा बिहार

बिहार चक्रवात और प्रति चक्रवात दोनों के भंवर में फंसा हुआ है. लिहाजा प्रदेश में नमी युक्त हवा बह रही है.

झारखंड का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची व आसपास के इलाके में अगले तीन दिनों तक आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. वहीं न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की वृद्धि जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, नौ जनवरी से आकाश साफ रहने व न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है.

उत्तर भारत में बर्फबारी

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश देखी जा रही है. भारी हिमपात के कारण जम्मू कश्मीर में हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ जबकि राष्ट्रीय राजधानी में ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ गई.

उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि गुरुवार से पूरे उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन कई इलाकों में घने कोहरे छाए रहने की आशंका है.

जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी

जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हुई जबकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली बारिश हुई.

पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी, उत्तर भारत में बारिश ने बढ़ायी ठंड

कुलगाम जिले में सबसे ज्यादा बर्फबारी

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई है. यहां कुछ स्थानों पर पांच से छह फुट तक बर्फ जमा हो गई है. अनंतनाग जिले में भी भारी बर्फबारी हुई.

पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है और आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान भी जताया है.

उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश

उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बुधवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इलाहाबाद में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पहाड़ी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने सात से नौ जनवरी तक हिमाचल प्रदेश के मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

]

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version