Weather Update: राजस्थान में जमकर बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार देश में दो नए पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता के बीच शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को राज्य के अनेक हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा. केंद्र ने आगामी 24 घंटे में राज्य के गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Agency | July 22, 2022 10:25 PM

Weather Update: दो नए पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता के बीच राजस्थान में अगले तीन चार दिन जमकर बरसेंगे बदरा. मौसम विभाग ने कई इलाकों में जोरदार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार देश में दो नए पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता के बीच शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को राज्य के अनेक हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा. केंद्र ने आगामी 24 घंटे में राज्य के गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

अति भारी बारिश की चेतावनी: जोधपुर जयपुर एवं कोटा संभागों में भारी बारिश एवं कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है. शुक्रवार सुबह तक के 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश दौसा में दर्ज की गई. इसके अलावा बारां के शाहाबाद, चूरू के राजगढ़ एवं अलवर के मंडावर के 5 5 सेंटीमीटर तथा जयपुर के पावटा में चार सेंटीमीटर बारिश हुई.

इधर, शुक्रवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. लेकिन कई इलाके बादलों के बरसने का इंतजार करते रह गए. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, आईएमडी ने दो-तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होने का अनुमान जताया है.

हिमाचल में बाढ़: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ के कारण एक सड़क अवरुद्ध हो गई. राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग के चोजिंग और गौरी में अचानक आई बाढ़ के चलते सड़क अवरुद्ध हो गई. अधिकारी ने कहा कि सड़क पर यातायात बहाली के लिए कार्य जारी है.

Next Article

Exit mobile version