Weather Forecast Update: झारखंड के इन इलाकों में थोड़ी देर में होगी बारिश, बिहार में उमस बढ़ गई, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE Update Today : आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में छिटपुट वर्षा शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली (Weather Forecast Delhi) के कुछ हिस्सों के अलावा झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), ओडिशा, तमिलनाडु समेत देश के अन्य भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) में अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है. जबकि, बिहार (Weather Forecast Bihar) और उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP) के भी कुछ स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2020 2:21 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Update Today : आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में छिटपुट वर्षा शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली (Weather Forecast Delhi) के कुछ हिस्सों के अलावा झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), ओडिशा, तमिलनाडु समेत देश के अन्य भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) में अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है. जबकि, बिहार (Weather Forecast Bihar) और उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP) के भी कुछ स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

बनासकांठा में भारी बारिश

गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हुआ जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

मौसम विभाग की चेतावनी

झारखंड के लातेहार, गुमला और लोहरदगा जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है. इसकी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

कुछ घंटों में यहां होगी बारिश

झारखंड के पलामू, देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा जिलों में अगले दो से तीन घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

झारखंड के इन इलाकों में थोड़ी देर में होगी बारिश

झारखंड के गढवा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, गिरीडीह जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है.

चंडीगढ़ में उमस बढ़ गई

चंडीगढ़ में सुबह से ही धूप निकले होने की वजह से उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अभी अगले तीन दिनों तक शहर में बारिश नहीं होने के आसार जताए है.

बिहार के भागलपुर में बढी गर्मी

मौसम की तल्‍खी के साथ रविवार सुबह की शुरुआत हुई. बिहार के भागलपुर में नौ बजते-बजते मौसम गर्म हो गया. यहां बारिश की संभावना नहीं है.

एक सप्ताह तक औसत से अधिक वर्षा

अगले एक सप्ताह तक देश में हर दिन औसत से अधिक वर्षा की संभावना नजर आ रही है.

मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर दिशा में

मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर दिशा में चली गई है. इस समय यह अमृतसर, करनाल, बरेली, गोरखपुर, पटना, जलपाईगुड़ी होते हुए पूर्वोत्तर में असम और अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से जम्मू कश्मीर तक एक ट्रफ रेखा भी बनी है.

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के साथ पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा हो सकती है.

अगले 24 घंटों के दौरान यहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में छिटपुट वर्षा शुरू होने की संभावना है.

बिहार में बदलेगा मौसम

मौसमविदों का की मानें तो अगले दो दिनों बाद बिहार में मौसम में बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. हवाओं की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. हवा की दिशा बदलने पर बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से नमी वाली हवाओं के आने का सिलसिला बढ़ेगा वैसे ही बादल बनने शुरू होंगे.

यहां आज होगी भारी बारिश

देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. चेतावनी के अनुसार, उत्तराखंड़ जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. विभाग की मानें तो, बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम मंघालय और नागालैंड में अधिक बारिश होने की संभावनाएं हैं.

झारखंड में एक बार फिर से मानसून सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से झारखंड में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना है. रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ, पलामू, गढ़वा और चतरा में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार में लगातार बढ रहा है तापमान

पछुआ हवाओं के बहने से बिहार में बादल नहीं बनते नजर आ रहे हैं जिसके कारण प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान सामान्य से ऊपर लगातार बना हुआ है. राजधानी पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में पारा पिछले एक डेढ़ हफ्ते से लगातार सामान्य से ऊपर रहा है.

यूपी में हल्की बारिश

विभाग के अनुसार रविवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अनेक स्थानों पर कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान का हाल

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में मौजूदा मानसून सत्र में अब तक कुल मिलाकर सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सामान्य वर्षा हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 31 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है.

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास

पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा और कुछ जगह बारिश भी हुई. इस बीच, राजस्थान के कई इलाकों में मानसून की बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा और छत्तरगढ़ में 70 मिलीमीटर बारिश हुई.

यूपी में बारिश

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शनिवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अनेक स्थानों पर कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जाम लगा

राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को गरज के साथ बारिश हुई जबकि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं, बारिश के कारण जलभराव के चलते दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा.

उत्तर प्रदेश में मौसम का कुछ ऐसा है हाल

आसमान में बादलों और धूप की लुकाछिपी का खेल जारी रहने से बारिश की उम्मीद बंधी हुई है. बीच-बीच में कभी रिमझिम फुहारें आकर बारिश की संभावनाएं और बढ़ा देती हैं. तापमान में उतार चढ़ाव से मौसम के परिवर्तन बना हुआ है. शहर में पूरा दिन उमस रहने से लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं और बारिश के लिए आसमान पर टकटकी लगाए हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश की संभावना बनी हुई है.

मथुरा में बारिश बनी कहर

भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में शुक्रवार शाम को तेज बारिश कहर बन गई. महज एक घंटे की बारिश में ही सड़कों पर सैलाब की तरह बहने लगा. इसी दौरान ढलान पर खड़ी एक कार के साथ ही दो एक्टिवा, चार बाइक तथा एक रिक्शा भी यमुना नदी में जाते तेज बहाव के पानी की चपेट में आ गए. कार सवार ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचा ली. सभी वाहन युमना नदी में समा गए.

बिहार के मौसम का कुछ ऐसा है हाल

मुंगेर में सुबह से ही काफी धूप है, गर्मी से साथ ही सबेरा हुआ. कटिहार में तीखी और तेज धूप खिली है. आसमान साफ है। हालांकि हल्की हवा चल रही है. सुबह से उमस है. अररिया में तेज धूप है. उमस भी है. गर्मी से लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से बारिश भी नहीं हुई है. लखीसराय में धूप है. तीखी धूप की वजह से गर्मी भी है. लोग परेशान हैं. किशनगंज में तेज धूप के साथ उमस है. गर्मी से लोग परेशान हैं. खगड़िया में अभी मौसम साफ है. तेज धूप के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. राजधानी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री एवं 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शहर में सितंबर के शुरुआती पांच दिनों में नाम मात्र की बारिश हुई है.

इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश

देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, उत्तराखंड़ जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम मंघालय और नागालैंड में अधिक बारिश होने की संभावनाएं हैं.

अगले 2 घंटे में यहां होगी बारिश

अगले 2 घंटे में पानीपत, गन्नौर, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाज़ियाबाद और इनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी.

कुछ देर में यहां होगी बारिश

झारखंड के पाकुड और दुमका जिले में कुछ देर में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

महाराष्ट्र में भूकंप

महाराष्ट्र के पालघर जिले में कम तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किये गए. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात करीब आधे घंटे के अंतराल पर यह झटके महसूस किए गए.

मथुरा के कई जगहों में बाढ़ जैसे हालात

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से मथुरा के कई जगहों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से भारी बारिश होने की चेतावनी

मौसम विभाग ने साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. विभाग का कहना है कि अगले दो सप्ताह में बारिश में कमी आने की संभावना है.

देशभर में मानसून की गतिविधियां अगले दो सप्ताह में कमजोर

मौसम विभाग ने कहा कि देशभर में मानसून की गतिविधियां अगले दो सप्ताह में कमजोर पड़ने की संभावना है. तीन से नौ सितंबर के सप्ताह के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड में दूर-दराज क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है.

अगले दो सप्ताह में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना

पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह से परिस्थितियां अनुकूल दिखाई देती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

यूपी में कही तेज तो कही धीमी बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कही तेज तो कही धीमी बारिश हुई. पूर्वी इलाकों में कई स्थानों पर तेज गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ीं. विभाग के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर कही तेज और कही हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी का हाल

विभाग के अनुसार, शनिवार को भी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई. पूर्वी इलाकों में कई स्थानों पर तेज गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ीं जबकि दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश हुई और मौसम गर्म एवं उमस भरा रहा.

पंजाब एवं हरियाणा का तापमान

पंजाब एवं हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य सीमा के आसपास दर्ज किया गया.

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 69 प्रतिशत से 77 प्रतिशत के बीच रही.

भारत-चीन के बीच तनाव बेहद बुरे दौर में, ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा अमेरिका समझौता कराने को तैयार

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा राबटर्सगंज (सोनभद्र) और राजघाट (वाराणसी) में

विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा राबटर्सगंज (सोनभद्र) और राजघाट (वाराणसी) में एक-एक सेंटीमीटर दर्ज की गयी. प्रदेश में अधिकतम तापमान बलिया में सबसे ज्यादा (35.5 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.

चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री

चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में बारिश हुई और अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से सात डिग्री कम रहा. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version