Weather Forecast: 29 अगस्त तक पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल में भी कई क्षेत्रों में जोरदार हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों यानी 28 और 29 अगस्त को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूच बिहार में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | August 27, 2025 8:17 PM

Weather Forecast: पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में अगले दो दिन में भारी बारिश की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार (27 अगस्त) को यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बने कम दबाव के क्षेत्र का राज्य पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसमें कहा गया कि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूच बिहार में 29 अगस्त तक भारी बारिश होने की आशंका है.

30 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार

आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के कई स्थानों पर 30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. एक दो स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बारिश और खराब मौसम को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे गुरुवार तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर और पश्चिम-मध्य तथा ओडिशा तट के आसपास गहरे समुद्र में न जाएं. विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 100 मिमी बारिश बारोबिशा में हुई जबकि रैडक टी एस्टेट में 70 मिमी, बीच टी गार्डन में 60 मिमी और फलकाटा में 50 मिमी में काफी अधिक बारिश हुई.

कैसा है मौसमी सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा तट के पास बना लो-प्रेशर एरिया पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए आज एक लो-प्रेशर एरिया में बदल गया है. इसके साथ बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है. साथ ही दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. इन मौसमी बदलाव का असर कई राज्यों में दिख रहा है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल में इसका बहुत असर नहीं दिखाई देगा. (इनपुट भाषा)

Also Read: Rain Alert: 27 अगस्त से 3 सितंबर तक इन राज्यों में बहुत भारी बारिश, 7 दिनों का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी