Weather Forecast: भीषण बारिश के बाद अब सर्दी की दस्तक, पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast: बीते दिनों ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम साफ, खिली धूम रहेगा. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कोई नया मौसमी तंत्र एक्टिव नहीं होने वाला है, ऐसे में बारिश या बर्फबारी की संभावना न के बराबर है.
Weather Forecast: पहाड़ों में सर्दी की दस्तक समय से पहले ही हो गई है. पश्चिमी हिमालयी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी भी हो गई है. बीते सप्ताह हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और गुलमर्ग की ऊपरी चोटियों पर 2 और 3 अक्टूबर को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इसके बाद से ही ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.आम तौर पर पहाड़ियों पर अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में पहली बर्फबारी होती है, लेकिन 2025 में सर्दी ने समय से पहले दस्तक दे दी है.
कई इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी
स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले कई इलाकों पर खासी बर्फबारी हुई. हालांकि बारिश और बर्फबारी का कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन रहा, लेकिन इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव आया. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. गुलमर्ग, जोजिला पास, सोनमर्ग और गुरेज़ घाटी जैसे इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. इसके अलावा रोहतांग पास और धौलाधार पहाड़ी श्रृंखलाओं पर भी बर्फबारी दर्ज की गई.
बारिश से राहत, खिली धूम वाला मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना काफी कम है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसके अलावा इस सप्ताह मौसमी सिस्टम में कोई नया बदलाव होने की संभावना काफी कम है. नया पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने की संभावना काफी कम है. इस कारण बारिश और बर्फबारी की संभावना न के बराबर है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क, खिली धूम रहेगा. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी.
कई राज्यों में बारिश का दौर जारी
अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ सर्दी की आहट रे बीच कई राज्यों में अभी बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिस हुई. आईएमडी का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है और इसके बाद राज्य में शुष्क मौसम रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. उप-हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अगले सप्ताह से राज्य में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने की संभावना है.
