Weather Alert Uttarakhand: 24 घंटे में 11 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश, उफान पर आईं नदियां, अलर्ट जारी
Weather Alert Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही मच गई है. राज्य में मानसून की जोरदार बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 11 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. आईएमडी ने कई जगहों पर जलभराव होने और बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है.
Weather Alert Uttarakhand: उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर बीते 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण गंगा, यमुना सहित सभी नदी और नाले उफान पर आ गए हैं. कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें बाधित हो गई जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 में से 11 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. आईएमडी ने कई जगहों पर जलभराव होने और बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है.
भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया.
बीते 24 घंटों में प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी. नरेंद्रनगर में 172.5 मिमी, देहरादून में 132, कोटद्वार में 122, रोशनाबाद में 95 मिमी, लक्सर में 85, ऋषिकेश में 81.8 मिमी, काशीपुर में 70 और भगवानपुर में 58 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.
हरिद्वार में बारिश के कारण हर की पौड़ी के पास भीमगोडा रोड पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा आ गया है जिससे हर की पौड़ी मार्ग बाधित हो गया. प्रदेश में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और सात राज्य राजमार्गों सहित कुल 163 सड़कें भूस्खलन होने के कारण यातायात के लिए बंद हो गयी हैं.
प्रदेश में लगातार बारिश से गंगा, यमुना सहित सभी नदियां और नाले उफान पर हैं. प्रशासन ने फिलहाल लोगों से उनके किनारों से दूर रहने की अपील जारी की हैं. इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी लगातार गश्त पर हैं.
हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है.
हरिद्वार शहर में लगातार बारिश होने से अनेक स्थानों पर एक से दो फुट का जलभराव हो गया है जिससे लोगों को आने—जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है .
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में प्रदेश के अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने का अंदेशा है.
