Weather Alert: 28 जुलाई तक इन राज्यों में आफत की बरसात, 4 दिनों तक मानसून का तांडव, IMD का हाई अलर्ट

Weather Alert: देश के कई राज्यों में 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में पूर्वानुमान जाहिर किया है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर कई राज्यों में दिखाई देगा. इसके कारण कई इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मानसून के तल्ख तेवर का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश में दिख सकता है.

By Pritish Sahay | July 24, 2025 4:12 PM

Weather Alert: मानसून का तांडव अभी जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Weather alert

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 से 7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather alert

24 से 28 जुलाई के दौरान देश के पूर्वी और मध्य भागों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Weather alert

मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके असर चार से पांच दिनों तक दिख सकता है.

Weather alert

ओडिशा में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के नबरंगपुर, कोरापुट, नुआपाड़ा और मलकानगिरी समेत कई और जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather alert

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से 24 से 28 जुलाई तक दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather alert

तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में कई इलाकों में बारी से बहुत भारी हो सकती है.

Weather alert