Weather Alert: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बढ़ी हलचल, तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
Weather Alert: भारत मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मौसमी हलचल को लेकर अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया के कारण तूफानी हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को 15 से 19 अक्टूबर के दौरान अरब सागर के केरल तट, लक्षद्वीप, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है. वहीं 15 से 19 अक्टूबर के दौरान दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर न जाने की चेतावनी जारी की गई है.
Weather Alert: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हलचल तेज है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे भारतीय भूमध्यरेखीय महासागर के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. वहीं, 19 अक्तूबर के आसपास दक्षिण-पूर्व अरब सागर और केरल-कर्नाटक तटों से दूर लक्षद्वीप क्षेत्र में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इसके कारण लक्षद्वीप, मालदीव और कोमोरिन इलाकों में मौसम में बदलाव आ सकता है. कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 20 अक्टूबर तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ तूफान और मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जाहिर किया है.
तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना
चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनो के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक कोयंबटूर, नीलगिरी, थेनी और तेनकासी जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना जाहिर की है.
मछुआरों के लिए चेतावनी जारी
मछुआरों को 19 अक्टूबर तक कई क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है. 15 से 19 अक्टूबर के दौरान अरब सागर के केरल तट, लक्षद्वीप, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है. वहीं, 17 से 20 अक्टूबर के दौरान दक्षिण-पूर्वी अरब सागर, लक्षद्वीप और कोमोरिन क्षेत्र और कर्नाटक, केरल और आसपास के दक्षिण तमिलनाडु तटों पर न जाने को कहा गया है. यहां 35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
35 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना
बंगाल की खाड़ी में 16 और 17 अक्टूबर को तमिलनाडु तट और उससे सटे समुद्री क्षेत्रों में जाने के लिए मना किया गया है. 15 से 19 अक्टूबर के दौरान मन्नार की खाड़ी, 16 से 18 अक्टूबर के दौरान दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
Also Read: Rain Alert: 15,16,17,18,19,20 अक्टूबर तक भयंकर बारिश, इन राज्यों में तूफान और बिजली गिरने की संभावना
