Watch Video: चोरी-चोरी… अब और नहीं, राहुल गांधी ने जारी किया ‘लापता वोट’ नाम से व्यंग्यात्मक वीडियो, SIR पर उठाए सवाल

Watch Video: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में कथित वोट चोरी और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए “लापता वोट” नामक व्यंग्यात्मक वीडियो जारी किया. वीडियो में वोट चोरी की शिकायत को दिखाया गया है और जनता से अभियान से जुड़ने की अपील की गई.

By Shashank Baranwal | August 16, 2025 11:59 AM

Watch Video: चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं जनता जाग गई है… कथित वोट चोरी और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक वीडियो साझा किया है. शनिवार को जारी इस वीडियो का नाम “लापता वोट” दिया गया है.

राहुल गांधी ने X पर किया पोस्ट

सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में एक गरीब शख्स को थाने में जाकर वोट चोरी की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करते दिखाया गया है. सिपाही सुर्ती मलते हुए और दरोगा सोते हुए नजर आते हैं. जब शख्स रिपोर्ट लिखने की गुहार लगाता है तो पुलिसकर्मी ताना मारते हैं कि रिपोर्ट नहीं लिखवाओगे तो क्या खाना पकवाओगे? पूछताछ के दौरान सिपाही यह जानना चाहता है कि आखिर किस चीज की चोरी हुई है– गाय, बैल, भैंस, मोटर या साइकिल. इस पर आदमी जवाब देता है– वोट.

हमरा वोट चोरी हुआ है- वीडियो

वोट चोरी की बात सुनकर दरोगा हैरान रह जाता है और पूछता है कि वोट भी कहीं चोरी होता है? तब गरीब आदमी कहता है– हां साहब, लाखों वोट चोरी हो रहे हैं. मतदाता सूची से नाम काटकर और फर्जी वोट डालकर चोरी होती है. आखिर में में वह कहता है कि हमरा वोट चोरी हुआ है.

देखें वीडियो

कथित वोट चोरी के अभियान से जुड़ने की अपील

वीडियो के अंत में स्लोगन दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आपके वोट की चोरी, आपके अधिकारी की चोरी है. आपके पहचान की चोरी है. इस वीडियो को साझा कर राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी के अभियान में देश की जनता से जुड़ने की अपील की है.